सामान्य ज्ञान

लाडी -एल ए डी ई ई
09-Sep-2021 9:53 AM
लाडी -एल ए डी ई ई

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने अमेरिका में उत्तरी तट पर स्थित वैलप रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र से चंद्रमा पर एक अंतरिक्ष मिशन 7 सितम्बर 2013 को भेजा है।  बिना मनुष्य वाले इस अंतरिक्ष अभियान को लाडी (एलएडीईई) का नाम दिया गया है।

28 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत वाले इस अभियान का उद्देश्य चंद्रमा के आसपास के वातावरण का बारीकी से अध्ययन करना है। इसके साथ ही इसके द्वारा चंद्रमा पर फैले धूल और ग़ुबार के व्यवहार के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी।

लाडी का वजऩ 383 किलोग्राम है और ऊंचाई 4.2 मीटर है वहीं चौड़ाई  8.1 मीटर  है। लाडी में मौजूद टेस्ट टर्मिनल 600 मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड की दर से डाटा डाउनलोड गति प्राप्त कर पाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news