कारोबार

भगवान महावीर जन्म वांचन प्रसंग का श्रवण करने उमड़ा भावोल्लास, चौदह महास्वप्नों को बधाकर श्रद्धालुओं ने मनाई जन्मोत्सव की खुशियां
09-Sep-2021 1:56 PM
भगवान महावीर जन्म वांचन प्रसंग का श्रवण करने उमड़ा भावोल्लास, चौदह महास्वप्नों को बधाकर श्रद्धालुओं ने मनाई जन्मोत्सव की खुशियां

रायपुर, 9 सितम्बर। ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के प्रचार प्रसार प्रभारी तरुण कोचर ने बताया कि श्री जिनकुशल सूरी जैन दादाबाड़ी में कल्पसूत्र वाचन के अंतर्गत भगवान महावीर के जन्म प्रसंग का परम पूज्य साध्वी सुभद्राश्रीजी महाराज साहब व साध्वी शुभंकराश्रीजी महाराज साहब के श्रीमुख से श्रवण करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान महावीर की माता त्रिशला महारानी को भगवान के जन्म से पूर्व दिखाई दिए चैदह महास्वप्नों सहित पालनाजी व कल्पवृक्ष के दर्शन कर उन्हें बधाने हजारों श्रद्धालुजन माॅस्क पहने हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दादाबाड़ी पावन प्रांगण में एकत्र हुए।

श्री कोचर ने बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर चातुर्मास समिति, श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों समेत सभी जैन धर्मावलम्बियों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में सहपरिवार अपनी उपस्थिति प्रदान की। आरंभ में श्री जैन श्वेताम्बर चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विमलचंद मालू, उपाध्यक्ष पारस पारख द्वारा भगवान महावीर जन्म वांचन समारोह के शुभारंभ की घोषणा की गई। श्रीऋषभदेव मंदिर ट्र्स्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया, कार्याध्यक्ष अभय भंसाली ने ट्र्स्टी गण त्रिलोकचंद बरड़िया, राजेंद्र गोलछा व उज्जवल झाबक व चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री मालू की विशेष उपस्थिति में इस पुनीत प्रसंग को जैन समाज की गौरवशाली परम्परा कहते हुए मंदिर ट्रस्ट व चातुर्मास समिति की ओर से सबका अभिनंदन व्यक्त किया।

श्री कोचर ने बताया कि वरिष्ठ सुश्रावक सुपारसचंद गोलछा के संचालकत्व में 14 महास्वप्नों को बधाने का पुण्यलाभ सौभाग्यशाली श्रद्धालुओं को पारम्परिक रीति से प्राप्त हुआ। श्रद्धालुओं ने भावोल्लास के साथ मुक्तहस्त से अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग कर अपूर्व पुण्यार्जन किया। भक्तिभावों से ओतप्रोत कर देने वाले प्रसिद्ध भजन गायक व विधिकारक विमल गोलछा व साथियों ने सभा में सस्वर सांगीतिक भजनों की प्रस्तुति देकर भगवान के जन्म प्रसंग को उल्लासमय बनाया। महास्वप्नों को बधाने के सौभाग्यशाली लाभार्थी परिवारों के नाम इस प्रकार हैं-

प्रथम महास्वप्न गच्छ/हाथी-सरला देवी अमरचंद, पुत्र-पारसमल संतोष, बसंत, उज्जवल कुमार, झाबक परिवार। मोतियों की माला-विनोदचंद अजय कुमार मालू। द्वितीय महास्वप्न वृषभ-चंदरी देवी भंवरलाल, पुत्र-टोडरमल सुरेश, अशोक, विजय, अजीत कांकरिया। माला- महावीरचंद, महेंद्र, पवन, बुरड़ परिवार। चंदरी देवी भंवरलाल, पुत्र- टोडरमल, सुरेश, अशोक, विजय, अजीत कांकरिया। केसरी सिंह-पानीबाई आसकरण, तिलोकचंद, ललित, कमल, सुरेश, सुनील, अभय भंसाली परिवार। माला-नेमीचंद भंसाली परिवार, नगरी-रायपुर।

महालक्ष्मी-मदनाबाई-जसराज, पुत्र तिलोकचंद, शांतिलाल, अशोक कुमार बरड़िया परिवार। माला-पुनिया बाई, राजकुमार बैद, मंगलम् परिवार। पुष्प युगल माला-नेमीचंद, टीकमचंद, धरमचंद, कांतिलाल, बुरड़ परिवार। माला- अनूपचंद, स्वरूपचंद, विजय, छाजेड़ परिवार। चंद्र-पृथ्वीलाल, तालेड़ा परिवार। माला- पारस, पारख परिवार। सूर्य- समीरमल, विमल, बुरड़ परिवार। माला- खेतमल, समीरमल, बुरड़ परिवार। ध्वजा-मदनाबाई-जसराज, पुत्र तिलोकचंद, शांतिलाल, अशोक कुमार बरड़िया। माला- नरेन्द्र पारख परिवार। कुम्भ कलश- कमलाबाई, गोलछा परिवार। माला-कमला देवी, भीखमचंद, गौतम, लोढ़ा परिवार।

पद्म सरोवर-नरेन्द्र पारख परिवार, माला-रंभादेवी तनसुख सुभाष कोठारी परिवार। क्षीर समुद्र-हुकुमचंद कमल पटवा परिवार। माला- पद्मचंद पंकज नीलेश गोलछा परिवार। देव विमान-पांचीलाल पारख परिवार। माला- पदमचंद पंकज निलेश गोलछा परिवार। रत्नों की राशि-चंदरी देवी भंवरलाल पुत्र-टोडरमल सुरेश अशोक विजय अजीत कांकरिया-सुमित ग्रुप। माला- नैवेद्य परिवार। निर्धूम अग्नि- राजेश बैदमुथा परिवार। माला- रेखचंद रामपुरिया परिवार। कल्पवृक्ष- प्रकाश कोचर परिवार। पालना जी-नरेन्द्र पारख परिवार। थाली- अशोक पटवा परिवार।

श्री कोचर ने बताया कि भगवान के जन्म प्रसंग पर सभी ने जय-जयकार के साथ खुशियां मनाईं। भगवान के जन्म वांचन समारोह की खुशियां श्रद्धालुओं के मानसपटल पर छाई रहीं। जन्म महोत्सव के उपरांत श्रद्धालुओं ने स्वधर्मी वाल्सल्य का लाभ लिया। रात्रि में दादाबाड़ी के सत्संग सभा पंडाल में पालनाजी के लाभार्थी परिवार द्वारा भक्ति की गई। पर्यूषण पर्व पर प्रातः एवं सायंकालीन प्रतिक्रमण कर श्रावक-श्राविकाओं द्वारा जीवों को अभयदान दिया जा रहा है।

श्री कोचर ने बताया कि अक्षय निधि समवशरण, विजय कसाय तप के तपस्वियों को एकासना कराने का लाभ पृथ्वीराज पंकज तालेड़ा, महेंद्र कुमार तरूण कोचर, सुरेश कुमार हर्षवर्धन बाघमार, राजकुमार नाहटा एवं पारसमल प्रवीण सुराना परिवार ने लिया। श्री जैन श्वेताम्बर चातुर्मास समिति के उपाध्यक्ष पारस पारख ने बताया कि दादा गुरूदेव सामूहिक इकतीसा पाठ का प्रांरभ हुआ। प्रसिद्ध गायक निखिल सेठिया ने भजन प्रस्तुतियों के साथ परमात्म भक्ति कराकर श्रद्धालुओं को भक्तिभाव से ओतप्रोत किया। लोकप्रिय गायक रवि चोपड़ा द्वारा परमात्म भक्ति की संगीतमयी प्रस्तुति देंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news