कारोबार

बालको की विशिष्ट जल खपत में अब तक की सर्वाधिक कमी
10-Sep-2021 12:30 PM
बालको की विशिष्ट जल खपत में अब तक की सर्वाधिक कमी

बालकोनगर, 10 सितंबर। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में विशिष्ट जल की खपत में अब तक की सर्वाधिक कमी दर्ज करने में सफलता पाई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह स्तर 0.63 घनमीटर प्रति एमटी रहा जबकि वर्ष 2019-21 में यह आंकड़ा 0.71 घन मीटर प्रति एमटी था। बीते वित्तीय वर्ष में बालको ने लगभग 40 हजार लीटर से अधिक जल संरक्षित करने में कामयाबी पाई थी। बालको की यह उपलब्धि इसकी प्रचालन दक्षता का द्योतक है।

बालको की धातु उत्पादन प्रक्रियाएं आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक सरोकारों के विभिन्न मानदंडों पर आधारित हैं। बालको ने रोल्ड उत्पादों की कूलिंग प्रणाली के लिए अंडरग्राउंड पाइपलाइन नेटवर्क में बदलाव किए हैं। हाइड्रॉलिक प्रणालियों के वाटर कूलिंग प्रणालियों के स्थान पर एयर कूल्ड प्रणालियां स्थापित की गई हैं। अंडरग्राउंड फायर लाइन के स्थान पर ओव्हरहेड फायर लाइन स्थापित हैं। 

कंप्रेशर हाउस के हीट लोड में कमी की गई है ताकि जल संसाधन का संरक्षण किया सके। बालको अपने स्मेल्टर प्रचालन में जल का 100 फीसदी रिसाइकल सुनिश्चित करता है। बालको की अत्याधुनिक प्रणालियां शून्य उत्सर्जन की नीति के अनुरूप है। इस उपलब्धि पर बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने कहा कि शून्य क्षति, शून्य अपशिष्ट और शून्य उत्सर्जन नीति अपनाते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनेक कार्यक्रमों के जरिए बालको उत्तरोत्तर प्रगति में योगदान के लिए कटिबद्ध है। 

श्री पति ने बताया कि संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए नवाचार को प्रोत्साहन, औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण एवं सस्टेनिबिलिटी के मानदंडों का पालन करते हुए व्यवयाय की रणनीति बनाने, उत्कृष्ट गवर्नेंस आदि अनेक क्षेत्रों में बालको का योगदान उत्कृष्ट है। विशिष्ट जल की खपत में कमी और जल संरक्षण को बढ़ावा देते हुए बालको का विजन स्वयं को वाटर पॉजिटिव्ह कंपनी के तौर पर स्थापित करना है। हरित, स्वच्छ एवं उज्ज्वल भविष्य निर्माण में योगदान के प्रति बालको सजग है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news