सामान्य ज्ञान

युवा रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र
10-Sep-2021 9:43 PM
युवा रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र

युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने युवा रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र  -Youth Employment and Guidance Centre india (वाई ई जी एन) कार्यक्रम शुरू किया है।  

वाई ई जी एन युवा पुरुषों और महिलाओं को विभिन्न कौशल में प्रशिक्षित करता है और नौकरी पाने या कोई अपना रोजगार शुरू करने में मार्गदर्शन करता है। यह कार्यक्रम उन्हें सेना और अर्धसैनिक बलों सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों में भर्ती होने के लिए तैयार करता है और स्वरोजगार के लिए दक्षता हासिल करने में भी मदद करता है।

  वाई ई जी एन के सद्भावना कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक युवा सेना, अर्धसैनिक बलों, रेलवे और बैंकों में भर्ती हो गए हैं। इसके तहत अनेक युवाओं ने जीविकोपार्जन और अपना कार्य करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वाई ई जी एन के केंद्रों में कम्प्यूटर प्रशिक्षण सुविधाएं, विभिन्न कौशल में प्रशिक्षण सुविधाएं, योग्य कर्मचारी और युवाओं को लाभदायक रोजगार पाने, उच्च शिक्षा ग्रहण करने या बैंक, रेलवे की परीक्षाओं में बैठने या अन्य क्षेत्रों के लिए मार्गदर्शन करने हेतु विशेषज्ञ उपलब्ध हैं।

इस कार्यक्रम के तहत मेकैनिक्स, वैल्डिंग, मुर्गीपालन, हेयर ड्रेसिंग और सिलाई का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्वरोजगार का दायरा बढ़ाने के लिए नर्सिंग और मछली पालन का प्रशिक्षण भी शामिल किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news