सामान्य ज्ञान

दुनिया में सौंदर्य प्रतियोगिताएं कब से हो रही हैं?
10-Sep-2021 9:46 PM
दुनिया में सौंदर्य प्रतियोगिताएं कब से हो रही हैं?

खूबसूरती की नुमाइश और इसकी प्रतियोगिता आज लगभग हर देश में होती है। मिस यूनिवर्स , मिस वल्र्ड और मिस पेसिफिक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हैं। दुनिया में सबसे पहले  सौंदर्य प्रतियोगिता अमरीका में 7 सितंबर , 1921 में आयोजित की गई।

मिस अमेरिका इवेंट कराना शुद्ध रूप से बिजनेस आइडिया था। साल भर पहले यानी 1920 में सैलानियों को रिझाने के लिए न्यू जर्सी राज्य की अटलांटिक सिटी में इसी तरह का मिलता जुलता कार्यक्रम हुआ, जिसके बाद आयोजकों ने संगठित होकर योजनाबद्ध तरीके से मिस अमेरिका आयोजित करने का फैसला किया। यह वही दौर था, जब अमेरिकी अखबार अपने पाठकों की संख्या बढ़ाने के लिए आम महिलाओं से तस्वीरें मंगा कर उनकी प्रतियोगिता करा रहे थे और जीतने वालों को पुरस्कार दे रहे थे।

अटलांटिक सिटी के औद्योगिक समुदाय ने इसी आइडिया को आगे बढ़ाया और अलग-अलग शहरों की विजेता सुंदरियों को बड़े मुकाबले में शामिल किया। वर्ष 1921 में इसे देखने एक लाख लोग पहुंच गए। आयोजकों ने इस सफलता की कल्पना भी नहीं की थी। कलाकारों के एक पैनल ने वाशिंगटन डीसी की 16 साल की मार्गरेट गोरमैन को  सुनहरी जलपरी खिताब से नवाजा और उन्हें इनाम में मिला 100 डॉलर।

मिस अमेरिका की कहानी यहीं से शुरू होती है। अगले साल यानी 1922 में मार्गरेट गोरमैन जब दूसरी बार खिताब में हिस्सा लेने पहुंचीं, तो वह अमेरिकी झंडा लपेटे हुई थीं और वहीं से यह प्रतियोगिता मिस अमरीका के नाम पर मशहूर हो गई। इसके बाद  कितने ही देशों ने ऐसी प्रतियोगिता की शुरुआत की और बाद में मिस यूनिवर्स और मिस वल्र्ड जैसे मुकाबलों से सुंदरियों की प्रतियोगिता पूरे विश्व में फैल गई। आज ये प्रतियोगिताएं काफी प्रतिष्ठित मानी जाती हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news