खेल

आईपीएल 2021 पर भी कोरोना का खतरा, बीसीसीआई की 6 खिलाड़ियों पर कड़ी नजर
11-Sep-2021 4:09 PM
आईपीएल 2021 पर भी कोरोना का खतरा, बीसीसीआई की 6 खिलाड़ियों पर कड़ी नजर

नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल 2021 पर भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम में कोरोना के कई मामले आने के बाद मैनचेस्टर में होने वाला 5वां टेस्ट रद्द कर दिया गया था. आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी परमार के करीबी संपर्क में आए खिलाड़ियों पर नजर रख रही है. परमार भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज के करीबी संपर्क में थे.

Insidesport की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने विराट कोहली के साथ लंदन में मुख्य कोच रवि शास्त्री की बुक लॉन्च में भाग लिया था. रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने मैच को रद्द करने की वकालत की थी. रोहित की हैमस्ट्रिंग का इलाज परमार ही कर रहे हैं. इसलिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित पर करीब से नजर रखी जाएगी. बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को बेहद सावधान रहने और अपने होटल के कमरों में रहने की सलाह दी है.

आईपीएल टीम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, “हम इस पर बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों का इंतजार करेंगे. हम बस यही उम्मीद करते हैं कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हों और सकुशल यूएई पहुंचें. यदि कोई कोरोना पॉजिटिव आता है तो इसका टूर्नामेंट पर प्रभाव पड़ सकता है. लेकिन सभी को टीके लगे हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.”

खिलाड़ी कमर्शियल फ्लाइट से यूएई के लिए उड़ान भरेंगे और आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले 6 दिन के लिए क्‍वारंटीन रहेंगे. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रविवार को चार्टर्ड फ्लाइट से कप्‍तान विराट कोहली और मोहम्‍मद सिराज को मैनचेस्‍टर से दुबई लाएगी.कप्तान रोहित शर्मा सहित मुंबई इंडियंस के सितारे शनिवार को मैनचेस्टर से दुबई के लिए रवाना होंगे, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने भी पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद दोनों देशों के अपने खिलाड़ियों को व्यावसायिक विमान से यूएई लाने की कोशिश कर रहे हैं.

बीसीसीआई ने इससे पहले एक चार्टर्ड विमान से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में शामिल खिलाड़ियों को 15 सितंबर को आईपीएल के लिए यूएई लाने की योजना बनायी थी. भारतीय दल में कोविड-19 के प्रकोप के कारण हालांकि पांचवां टेस्ट शुक्रवार को रद्द हो गया, जिसके बाद परिस्थितियां बदल गयी.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news