सामान्य ज्ञान

एम्पायर स्टेट एक्सप्रेस
14-Sep-2021 9:33 AM
 एम्पायर स्टेट एक्सप्रेस

दुनिया में 14 सितंबर का दिन एम्पायर स्टेट एक्सप्रेस के नाम से दर्ज है। आज  से 122 साल पहले 100 किलोमीटर की गति से ट्रेन चलाना भी एक रिकॉर्ड होता था। 14 सितंबर 1891 को एम्पायर स्टेट एक्सप्रेस नाम की ट्रेन ने न्यूयॉर्क सिटी से बफेलो तक की, 702 किलोमीटर की दूरी सात घंटे और छह मिनट में पूरी की। इस दिन यह ट्रेन अपनी सबसे ज्यादा स्पीड, 132 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली. जबकि इसकी औसत स्पीड 98.8 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

 यह ट्रेन जल्दी ही मशहूर हो गई। इसे बाद में ओहायो के क्लीवलैंड तक बढ़ा दिया गया, यानी इसे 998 किलोमीटर की कुल दूरी तय करनी होती थी। न्यूयॉर्क सिटी से अलबैनी तक यह ट्रेन 230 किलोमीटर की दूरी नॉनस्टॉप तय करती थी। इससे पहले सबसे तेज रफ्तार ट्रोन ब्रिटेन में थी. लंदन से एडिनबरो जाने वाली ट्रेन की रफ्तार 1888 में 84.5 किलोमीटर प्रति घंटा थी। फिलहाल भारत की सबसे तेज ट्रेन भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस 161 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news