कारोबार

नए विद्यार्थियों के लिए कलिंगा विश्वविद्यालय का आईस ब्रेकिंग कार्यक्रम
14-Sep-2021 2:30 PM
नए विद्यार्थियों के लिए कलिंगा विश्वविद्यालय का आईस ब्रेकिंग कार्यक्रम

रायपुर, 14 सितम्बर। कलिंगा विष्वविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के एक्सपेरिमेंटल लर्निंग क्लब विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष स्नातक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आईस ब्रेकिंग सत्र आयोजित किया। प्रथम वर्ष स्नातक विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों के माध्यम से जैसे मैं क्या हूँ? शो एंड टेल, सेल्फ पोर्ट्रेट गेम, पहेलियों, फिल्मों, टैगलाइन, सीईओ और विज्ञापनों का अनुमान लगाने में सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

वाणिज्य और प्रबंधन संकाय की श्रिया त्रिपाठी एवं ए. नागा रमनी (सहायक प्राध्यापक) इस कार्यक्रम की निर्णायक थीं। डीन डाॅ. मोनिका सेठी शर्मा और समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित थे। 90 से अधिक विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और रोमांचक और सीखने पर केंद्रित पाया। सुश्री त्रिपाठी ने समापन सत्र के दौरान परिणाम घोषित करते हुए बताया कि नए विद्यार्थियों के लिए आइस ब्रेकिंग तकनीक काफी रोमांचक रही। शुभांकर भट्टाचार्य - प्रथम और वंश दीप कौर (दोनों बीबीए प्रथम सेमेस्टर) - द्वितीय रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news