कारोबार

वीमेन फॉर वीमेन के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य और महिला कानून पर पहला वर्कशॉप चेम्बर भवन में
16-Sep-2021 5:07 PM
वीमेन फॉर वीमेन के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य और महिला कानून पर पहला वर्कशॉप चेम्बर भवन में

रायपुर, 16 सितम्बर। महिला चेम्बर की अध्यक्षा मधु अरोरा, कार्यकारी अध्यक्षा गीता वर्मा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल और कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट ने बताया कि चेम्बर भवन में मधु अरोरा के महिला चेम्बर अध्यक्ष बनने के बाद वीमेन फॉर वीमेन के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य और महिला कानून पर पहला वर्कशॉप आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता द्वय अधिवक्ता किरणमयी नायक, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ महिला आयोग और डॉ. मीरा बघेल, सीएमएचओ रायपुर और स्त्रीरोग विशेषज्ञ द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दीं गई। महिलाओं के विभिन्न प्रश्नों के जवाब भी दिए गए। डॉ. इला गुप्ता की एंकरिंग ने कार्यक्रम की हर कड़ी को खूबसूरती से जोड़कर रखा। सफल बनाने के लिये महिला चेम्बर अध्यक्ष ने पूरी टीम को बधाई दी।

महिला विंग अध्यक्षा, कार्यकारी अध्यक्षा, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के साथ-साथ संरक्षक मीनाक्षी टुटेजा, आभा मिश्रा, चेम्बर महामंत्री अजय भसीन और अलग-अलग समाज-समूहों की महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। उपाध्यक्ष नीलम दिवाकिर्ती, इंदिरा जैन, ऋचा अवस्थी, सुमन मुथा, कांता धीमान, काजल श्रीवास, डी.भवानी राव, फरीदा रहमान, सोमा घोष, सतवंत सिंह, एन.राजेश्वरी, श्रीलक्ष्मी, पल्लवी मानुदेव, शिवानी केडिया, नेहा आशपिल्या, बी.अनिता राव, हर्षिला रूपाली शर्मा, डॉ. सीमा कंदोई, सुनीता सोनी, रश्मि वर्मा, प्रणिता पारधी, सुनीता सिन्हा, ज्योति राघव, नर्मदा जेने, रंजना हरिणखेड़े, हर्षा साहू, के शांता सूर्यकुमारी, सिरीशा, तलिका पांडे, सरोजनी पाणिग्रही, उर्वशी दास, विजय लक्ष्मी, दमयंती शालू चौरे, गुंजन मानिकपुरी, भावना राणा, जयश्री पी. जोशी, सपना द्विवेदी, परमजीत जुनेजा, रंजनी पुजारा, रंजनी पारेख, स्वाति सोनी, अमृता श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news