कारोबार

प्रधानमंत्री-अन्य मंत्रियों से चीनी ऐप, शॉपी का संज्ञान लेने कैट का आग्रह
19-Sep-2021 1:27 PM
प्रधानमंत्री-अन्य मंत्रियों से चीनी ऐप, शॉपी का संज्ञान लेने कैट का आग्रह
रायपुर, 19 सितंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि कैट ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को चीनी ई-कॉमर्स एप्लिकेशन शॉपी के भारत में प्रवेश की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया।
 
कैट ने बताया कि शॉपी का स्वामित्व और नियंत्रण चीनी लोगों के पास है और इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार की एफडीआई पॉलिसी के प्रेस नोट नंबर 3 (2020 सीरीज) ने भारत की प्रत्यक्ष विदेशी नीति को संशोधित करते हुए कहा कि पड़ोसी देशों से भारत (जिसके साथ भारत एक भूमि सीमा साझा होती है) से किसी भी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति सरकार की पूर्व स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही दी जाएगी। किसी भी हाल में देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
 
प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र की प्रतियां गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी भेजी गई हैं। एसीए होल्डिंग हो शॉपी की होल्डिंग कंपनी है में एक प्रसिद्ध चीनी निवेश फर्म टेनसेंट का महत्वपूर्ण स्वामित्व (लगभग 25 प्रतिशत) है।
 
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि इसके अलावा, एसईए के संस्थापक, फॉरेस्ट ली मूल रूप से चीनी हैं, लेकिन कुछ साल पहले ही एक देशीयकृत सिंगापुरी बन गए।  एसईए  डेटा स्टोर करने के लिए टेनसेंट के क्लाउड का उपयोग करता है। एसईए की गेमिंग सहायक कम्पनी गरेना में भी टेनसेंट का बड़ा निवेश है जो अधिकांश गेम को लाइसेंस देती है, जिससे बड़ी रॉयल्टी मिलती है और निवेश सुनिश्चित रहता है लेकिन डेटा पर टेनसेंट का महत्वपूर्ण नियंत्रण और पहुंच है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news