कारोबार

विद्यार्थियों के रंगारंग कार्यक्रम ने कृति में लगाए चार चांद, खूब मेहनत करें, कठिनाइयों से घबराएं नहीं-चौधरी
19-Sep-2021 1:29 PM
विद्यार्थियों के रंगारंग कार्यक्रम ने कृति में लगाए चार चांद, खूब मेहनत करें, कठिनाइयों से घबराएं नहीं-चौधरी
रायपुर, 19 सितंबर। कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट 14वां स्थापना दिवस और इंजीनियरिंग डे मनाया। मुख्य अतिथि ओपी चौधरी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। श्री चौधरी ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आप सभी के जीवन के लिए ये चार-पांच साल बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान खूब मेहनत करें और कठिनाइयों से घबराइए नहीं।
 
श्री चौधरी ने युवाओं को करियर के क्षेत्र में उभरने वाली नई संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया  कि अब केवल यूपीएससी- पीएससी, इंजीनियरिंग मेडिकल, मैनेजमेंट जैसे पारंपरिक करियर के क्षेत्र ही आकर्षक नहीं रह गए हैं। कानून, अर्थशास्त्र, स्टॉक मार्केट, लेखन, जनसंचार, फोटोग्राफी, तकनीकी विकास, मोबाइल एप सहित अनेक क्षेत्र ऐसे हैं, जहां बड़े से बड़ा करियर बन सकता है. उन्होंने जोमैटो और अन-एकेडमी का उदाहरण देते हुए कहा कि ये दोनों कंपनियां आज कुछ हजार करोड़ की कंपनियां बन चुकी हैं।
 
श्री चौधरी ने बताया कि युवाओं को अपनी भीतरी इच्छा और जुनून को देखना चाहिए, यदि उस पर करियर के नजरिये से विचार करेंगे तो बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए बताया कि अपना हस्ताक्षर एक दिन ऑटोग्राफ में बदलें। निर्देशक अभिषेक अग्रवाल ने इंजीनियर्स डे की बधाई देते हुए विश्वेश्वरैया के भारत में निर्माण परियोजनाओं को याद किया। इसी सोच के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को कार्य करने की प्रेरणा दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news