खेल

सिद्धेश पांडे और मुदित दानी और फिदेल आर स्नेहित और सुधांशु ग्रोवर ने जीता कांस्य पदक
19-Sep-2021 7:20 PM
सिद्धेश पांडे और मुदित दानी और फिदेल आर स्नेहित और सुधांशु ग्रोवर ने जीता कांस्य पदक

 नई दिल्ली, 19 सितम्बर | टीटी प्लेयर सिद्धेश पांडे और मुदित दानी, और फिदेल आर स्नेहित और सुधांशु ग्रोवर की भारतीय टीटी जोड़ी ने कारागांडा में 2021 आईटीटीएफ कजाकिस्तान इंटरनेशनल ओपन में पुरुष युगल कांस्य पदक के साथ अपने अभियान का अंत किया। दोनों जोड़ियों का टूनार्मेंट में शानदार प्रदर्शन रहा।

सेमीफाइल में महाराष्ट्र की जोड़ी मुदित और सिद्धेश को सऊदी अरब की अली अलखद्रवी और अब्दुलअजीज बू शुलेबी की जोड़ी से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।

दूसरे पुरुष युगल में अंतिम-4 की भिड़ंत में स्नेहित और सुधांशु को भी कजाखस्तान की एलन कुरमांगलीयेव और किरिल गेरासिमेंको की कड़ी चुनौती से दो-तीन से हार का सामना करना पड़ा।

हैदराबाद के पैडलर स्नेहित एकल वर्ग में समान रूप से प्रभावशाली थे क्योंकि उन्होंने सेमीफाइनल में बेलारूस के पावेल प्लाटोनोव को आराम से 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

विश्व की 405वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी स्वर्ण पदक के मुकाबले में दुनिया की 46वें नंबर की खिलाड़ी कजाकिस्तान के किरिल गेरासिमेंको से भिड़ेंगी।

कौशानी नाथ और प्राप्ति सेन की जोड़ी ने भी महिला युगल फाइनल में प्रवेश किया क्योंकि उन्होंने अंतिम -4 मैच में कामिला खलीकोवा और मेखरिनिसो नोरकुलोवा की उज्बेक जोड़ी को 3-1 से हराया। अब फाइनल में उनका सामना रूस की वेलेरिया कोत्स्युर और वेलेरिया शचरबातिख से होगा।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news