खेल

चेन्नई पहले बल्लेबाजी करेगा, रोहित और हार्दिक मुकाबले से बाहर
19-Sep-2021 7:31 PM
चेन्नई पहले बल्लेबाजी करेगा, रोहित और हार्दिक मुकाबले से बाहर

दुबई, 19 सितम्बर: लंबे ब्रेक और इंतजार के बाद आखिराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) एक बार फिर से अपने पैर पसारने के लिए तैयार है. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मुंबई के लिए पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले युवा अनमोलप्रीत सिंह अपने आईपीएल करियर का आगाज करने जा रहे हैं, लेकिन फैंस के लिए निराशा की बात तय है कि रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. कुछ ही देर बाद दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में चेन्नई और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही दूसरे चरण का आगाज हो हो जाएगा. और लंबे समय बाद फैंस को ऐसे मजेदार मुकाबले का दीदार होने जा रहा है, जिसे देखने के लिए प्रशंसक तरस गए थे. कुल मिलाकर बहुत ही रोमांचक क्रिकेट होने जा रही और फैंस को लंबे समय बाद बड़े सितारों से भरे मुकाबले में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी. बता दें कि जहां चेन्नई सुपर किंग्स दस प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है, तो मुंबई की टीम 8 अंकों के साथ चौथी पायदान पर है. 

दोनों ही दलों की फाइनल इलेवन इस प्रकार है: 

चेन्नई सुपरकिंग्स: एमएस धोनी (कप्तान),  फैफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हैजलवुड

मुंबई इंडियंस- केरोन पोलार्ड (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news