राष्ट्रीय

भारत में दवा बनाने में गोवा की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत है: सीएम प्रमोद सावंत
21-Sep-2021 7:09 PM
भारत में दवा बनाने में गोवा की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत है: सीएम प्रमोद सावंत

पणजी, 21 सितम्बर | गोवा के फार्मास्युटिकल उद्योग में देश में निर्मित सभी दवाओं का 12 प्रतिशत हिस्सा है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा, साथ ही गोवा को देश में निर्यात के लिए एक मॉडल हब के रूप में विकसित करने पर भी जोर दिया है। सावंत ने पणजी में औद्योगिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक सरकारी समारोह में कहा, "गोवा में फार्मास्युटिकल उद्योग भारत में निर्मित कुल दवा का 12 प्रतिशत उत्पादन करता है। लगभग 70 प्रतिशत उत्पाद दुनिया के सबसे विकसित देशों को निर्यात किया जाता है।"

"हम सभी एक लक्ष्य साझा करते हैं। लक्ष्य नए अवसरों को ढूंढकर और नए बाजारों में प्रवेश करके गोवा की निर्यात क्षमता को बढ़ाना है। चूंकि हम भारत के सबसे छोटे राज्य हैं। हम अपनी छोटी आबादी और सीमित प्राकृतिक संसाधनों के कारण अद्वितीय विकासात्मक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जैसे भूमि की उपलब्धता। इसलिए हम सभी को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए ताकि गोवा को एक निर्यात केंद्र, देश के बाकी हिस्सों के लिए एक मॉडल निर्यात राज्य बनाया जा सके।"

सावंत ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के लिए भौगोलिक सूचकांक (जीआई) टैगिंग प्राप्त करने से स्थानीय उद्यमियों और पारंपरिक व्यवसायों में शामिल लोगों के बीच तालमेल बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारी सरकार गोवा के अधिक उत्पादों के लिए जियो-टैगिंग प्राप्त करने के लिए काम कर रही है। जीआई टैगिंग से गोवा के उद्यमियों को फेनी, खाजे (पारंपरिक गुड़ लेपित स्नैक्स) के साथ-साथ कोला मिर्च का उत्पादन करने वाले किसानों (और उत्पादों के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार प्रदान) जैसे पारंपरिक व्यवसायों को शामिल करने में मदद मिलेगी।"

सावंत ने कहा, "हम एसडीजी (देशव्यापी रैंकिंग) में 7वें स्थान से 2020 में चौथे स्थान पर आ गए हैं। राज्य धान, सब्जी, खाद्य प्रसंस्करण, फल, कॉयर, मिर्च और गुड़ के लिए साझा प्रोसेसिंग क्लस्टर के साथ आ रहा है।"(आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news