सामान्य ज्ञान

अंगोला
29-Sep-2021 10:42 PM
अंगोला

अंगोला दक्षिणी पश्चिमी अफ्रीका में एक देश है जिसकी सीमा समुद्र से लगी है । यह नामीबिया, कांगो और जाम्बिया से लगा हुआ है । सोलहवीं सदी के बाद से यहां पुर्तगाली उपस्थिति रही है जो उन्नीसवीं सदी में अंदर तक प्रविष्ट कर गए । वर्ष 1975 में स्वतंत्र होने के बाद यहां 27 सालों तक गृहयुद्ध चला । अंगोला नाम  N’gola  बन्तु भाषा का है (जो कि पुर्तगाली से निकली है) भाषा मे मुबुन्दु के राजा को कहा जाता है।

29 सितम्बर सन् 1992 ईसवी को अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिणी भाग में स्थित देश अंगोला में पहली बार स्वतंत्र चुनाव आयोजित हुए। इस चुनाव में एम्पला पार्टी को सफलता मिली जो वर्ष 1976 ईसवी से सत्ता में थी। इस पार्टी के नेता ख़ोज़े एडवर्डो डॉस सैन्टोस दूसरी बार इस देश के राष्ट्रपति बने। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1975 में पुर्तग़ाल से स्वाधीन होने के बाद अंगोला में आंतरिक युद्ध आरंभ हो गया। यह युद्ध एम्पला और युनिट पार्टियों के बीच रहा था। एम्पला की सोवियत संघ और क्यूबा सहायता कर रहे थे जबकि युनिटा को अमरीका और दक्षिणी अफ्रीका का समर्थन प्राप्त था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news