कारोबार

एनएमडीसी की 63 वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित, परिवर्तनों को आत्मसात करने लचीलापन अपनाएं-देब
02-Oct-2021 12:58 PM
एनएमडीसी की 63 वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित, परिवर्तनों को आत्मसात करने लचीलापन अपनाएं-देब
हैदराबाद, 1 अक्टूबर। इस्पात मंत्रालय के नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनएमडीसी ने अपनी 63 वीं वार्षिक आम बैठक गुरुवार को आयोजित की जिसके दौरान कंपनी द्वारा मुश्किल समय के दौरान किए गए शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सुमित देब, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने बताया कि महामारी से कुछ नई प्रवृत्तियां उत्पन्न हुई हैं जिससे इस्पात की मांग में बदलाव आएगा। लौह एवं इस्पात उद्योग में डिजिटाइजेशन तथा ऑटोमेशन, आधारभूत सुविधाओं पर पहल, शहरी केंद्रों के पुनर्गठन एवं ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति के कारण उत्साहजनक अवसर उत्पन्न होंगे। एनएमडीसी में लौह अयस्क तथा इस्पात क्षेत्र में हो रहे निरंतर परिवर्तन को आत्मसात करते हुए प्रगति के रास्ते पर चलने का परिचालनगत लचीलापन है।
 
कंपनी के शेयरधारकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए श्री देब ने एनएमडीसी टीम द्वारा वित्त वर्ष 2021 में स्थापित अनेक रिकॉर्ड के बारे में बताते हुए सूचित किया कि कंपनी ने रुपए 15370 करोड़ के रिकॉर्ड टर्न ओवर की उपलब्धि हासिल की है जो कंपनी की स्थापना से अब तक सर्वाधिक है। प्रचालनों से कर-पूर्व लाभ रुपए 8902 करोड़ रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के रुपए 6123 करोड़ की तुलना में 45.37 प्रतिशत अधिक है जबकि कर-पश्चात लाभ वित्त वर्ष 20 के रुपए 3610 करोड़ से 73.21 प्रतिशत बढ़कर रूपए 6253 करोड़ हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news