कारोबार

एनएमडीसी ने स्कूली बच्चों के साथ मनाई गांधी जयंती
03-Oct-2021 1:03 PM
एनएमडीसी ने स्कूली बच्चों के साथ मनाई गांधी जयंती
हैदराबाद, 3 अक्टूबर। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने आज हैदराबाद स्थित अपने प्रधान कार्यालय में गांधी जयंती मनाई। इस वर्ष की गांधी जयंती भारत में स्वच्छ भारत अभियान समारोह के 7वें वर्ष का भी प्रतीक है। मुख्य अतिथि सुमित देब, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने किया। सोमनाथ नंदी, निदेशक (तकनीकी), के प्रवीण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक एवं विधि), वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
 
श्री देब ने बताया कि एनएमडीसी का जिम्मेदार खनन की मूल भावना गांधीजी के सिद्धांतों पर आधारित है और राष्ट्र की सेवा करते हुए कंपनी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए समर्पित है। स्वतंत्र भारत के लिए गांधी के विजन का सम्मान करने के लिए हमें संगठित रूप में और स्वच्छ भारत, हरित भारत के प्रति अपने संसाधनों को समर्पित करना चाहिए। गांधीजी को श्रद्धांजलि के रूप में स्वच्छ भारत अभियान की प्रासंगिकता इस वर्ष चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के कारण और अधिक महत्व रखती है।
 
श्री देब ने शतरंज टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और भारत की भावी पीढ़ी में रचनात्मकता और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित किया। हैदराबाद और सिकंदराबाद के स्कूली बच्चों ने तीन वर्गों में हिस्सा लिया-सब जूनियर (कक्षा 1 से 5), जूनियर (कक्षा 6 से 8) और सीनियर (कक्षा 9 से 12)। विभिन्न खेलों, अकादमिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का  एनएमडीसी आयोजन करेगा। सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उपक्रम एनएमडीसी ग्रेस कैंसर फाउंडेशन से भी जुड़ा है और 10 अक्टूबर को हैदराबाद में मैराथन का आयोजन करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news