कारोबार

एनएमडीसी का अब तक द्वितीय तिमाही सितंबर का सर्वश्रेष्ठ अर्धवार्षिक प्रदर्शन
03-Oct-2021 1:04 PM
एनएमडीसी का अब तक द्वितीय तिमाही सितंबर का सर्वश्रेष्ठ अर्धवार्षिक प्रदर्शन
हैदराबाद, 3 अक्टूबर, एनएमडीसी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सितम्बर माह में लौह अयस्क के 2.69 एमटी तथा बिक्री 2.73 एमटी उत्पादन का बेहतर प्रदर्शन किया। खनन प्रमुख ने उत्पादन में 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो अब तक स्थापना के बाद किसी भी सितंबर महीने में सबसे अधिक और सीपीएलवाई की तुलना में बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
 
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एनएमडीसी ने 8.80 मीट्रिक टन का उत्पादन किया और 8.93 मीट्रिक टन लौह अयस्क की बिक्री की। उत्पादन में 56 प्रतिशत की वृद्धि और सीपीएलवाई की तुलना में बिक्री में 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह नवरत्न पीएसई ने अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ क्यू 2 प्रदर्शन को पार कर लिया।
 
सितंबर 2021 तक संचयी उत्पादन और बिक्री के आंकड़े क्रमश: 17.71 मीट्रिक टन और 18.50 मीट्रिक टन रहा जो अब तक का सबसे अच्छा अर्धवार्षिक प्रदर्शन रहा है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में उत्पादन में 45 प्रतिशत और बिक्री में 43 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। एनएमडीसी टीम को एक और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए श्री देब ने बधाई दी।
 
श्री देब ने बताया कि खान क्षमता को बढ़ाने और लॉजिस्टिक सपोर्ट को मजबूत करने पर हमारी परिचालन क्षमता में काफी सुधार हुआ है जो अब तक के सर्वश्रेष्ठ दूसरी तिमाही और अर्ध-वार्षिक प्रदर्शन के साथ टीम ने साबित कर दिया है कि एनएमडीसी चुनौतियों को मात देने और दृढ़ निश्चय का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news