सामान्य ज्ञान

तेलंगाना
07-Oct-2021 10:25 AM
तेलंगाना

पृथक तेलंगाना राज्य की मांग 57 बरसों से हो रही है। तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने 9 दिसम्बर 2009 को तेलंगाना के गठन के संबंध में घोषणा की थी. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) तथा काग्रेस कार्यसमिति ने तेलंगाना राज्य के गठन को 30 जुलाई 2013 को मंजूरी प्रदान की तेलंगाना का अर्थ है ‘तेलुगू भाषियों की भूमि’। हैदराबाद को भारतीय सेना द्वारा 17 सितंबर 1948 में भारत में शामिल किया गया जबकि हैदराबाद के तत्कालीन निजाम इसे एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाना चाहते थे।   मद्रास राज्य के कुछ हिस्सों तथा वर्तमान तेलंगाना के जिलों को शामिल करके तेलुगू भाषियों के लिए आंध्र प्रदेश राज्य का गठन 1956 में किया गया था।

 तेलंगाना राज्य का भौगोलिक क्षेत्र अविभाजित आंध्र प्रदेश के 23 जिलों में से 10 जिलों में फैला होगा। तेलंगाना में कुल 10 जिले हैं - अदीलाबाद, खम्मम, ग्रेटर हैदराबाद, मेदक, रंगारेड्डी, नालगोंडा, महबूबनगर, वारंगल, करीमनगर व निजामाबाद। आंध्रप्रदेश राज्य की कुल 42 लोकसभा सीटों और 294 विधानसभा सीटों में से तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटों और 119 विधानसभा सीटों के जाने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news