कारोबार

मैट्स कुलपति को अमेरिकी विवि ने दी विश्व गुरु की उपाधि, अनेक देशों के शोधार्थियों को सिखा रहे शोध की बारीकियां
11-Oct-2021 12:36 PM
मैट्स कुलपति को अमेरिकी विवि ने दी विश्व गुरु की उपाधि, अनेक देशों के शोधार्थियों को सिखा रहे शोध की बारीकियां
रायपुर, 11 अक्टूबर। मैट्स विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि छत्तीसगढ़ और देश के लिए यह गौरव का विषय है कि मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. के.पी. यादव को किंगडम लाइफ क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी, साउथ कैरोलीना, यूएसए ने विश्व गुरु का सम्मान प्रदान किया है। विश्वविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।
 
प्रो. यादव भारत सहित नाइजीरिया, टोगो, घाना, केन्या के शोधार्थियों को अमेरिका की किंगडम लाइफ क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी के बैनर तले आयोजित ऑनलाइन कक्षाओं में शोध की बारीकियों से निरंतर अवगत करा रहे हैं। केएलसीयू ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए सम्मान-पत्र प्रदान किया एवं विश्व गुरु की उपाधि दी। के.एल.सी.यू की शाखाएँ तथा कैम्पस टेक्सास व साउथ अफ्रीका जैसे देशों में भी है। प्रो. यादव यसबड यूनिवर्सिटी, जाम्बिया, साउथ अफ्रीका के शोधार्थियों को भी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
 
प्रो. यादव विद्यार्थियों को कम्युनिटी रिसर्च सहित शोध परिकल्पना, शोध साहित्य का पूर्वावलोकन, शोध पद्धति, डाटा विश्लेषण, रिसर्च डिस्कशन एवं शोध परिणाम की बारीकियों से अवगत कराते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य एवं भारत का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, एआईसीटीई (भारत सरकार), आईसीएआर, बार काउंसिल ऑफ इंडिया तथा लोक सेवा आयोग की विशेषज्ञ समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं देते रहे हैं।
 
उन्होंने कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यावरण के क्षेत्र में अब तक 19 किताबें लिखी हैं तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 140 से भी ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित व प्रस्तुत किये हैं। उन्हें 12 पेटंट व कॉपीराइट प्राप्त हुए हैं। भारत सरकार के विश्व गुरु की परिकल्पना के संदर्भ में यह महत्वपूर्ण कदम है। इतिहास के पन्नों में भारत को विश्वगुरु यानी की विश्व को पढ़ाने वाला अथवा पूरी दुनिया का शिक्षक कहा जाता था, क्योंकि भारत के लोगों का ज्ञान इतना समृद्ध था कि पूर्व से लेकर पश्चिम तक सभी देश भारत के कायल थे।
 
प्रो. यादव की इस उपलब्धि पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा सहित विश्वविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त कर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news