कारोबार

टाटा मोटर्स ग्रुप की वित्तवर्ष 22 की दूसरी तिमाही में वैश्विक थोक बिक्री 24 फीसदी बढ़ी
12-Oct-2021 9:34 AM
टाटा मोटर्स ग्रुप की वित्तवर्ष 22 की दूसरी तिमाही में वैश्विक थोक बिक्री 24 फीसदी बढ़ी

मुंबई, 11 अक्टूबर | टाटा मोटर्स समूह ने सोमवार को वित्तवर्ष 22 की दूसरी तिमाही के दौरान जगुआर लैंड रोवर सहित अपने वैश्विक थोक बिक्री में साल-दर-साल 24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। साल-दर-साल आधार पर समूह की थोक बिक्री वित्तवर्ष 22 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 251,689 इकाई हो गई।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा, "सभी टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री वित्तवर्ष 22 की दूसरी तिमाही में 89,055 थी, जो वित्तवर्ष 21 की दूसरी तिमाही की तुलना में 57 प्रतिशत अधिक है।"

कहा गया है, "वित्तवर्ष 22 की दूसरी तिमाही में सभी यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 162,634 इकाई रही, जो वित्तवर्ष 21 की दूसरी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।"

जगुआर लैंड रोवर के लिए वैश्विक थोक बिक्री 78,251 इकाई थी (14,219 इकाइयों के सीजेएलआर संस्करणों सहित)।

बयान में कहा गया है, "तिमाही के लिए जगुआर थोक बिक्री 13,944 वाहन थी, जबकि तिमाही के लिए लैंड रोवर थोक बिक्री 64,307 वाहन थी।"(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news