राष्ट्रीय

कुवैती सेना में शामिल होंगी महिलाएं, नजर आएंगी युद्धक भूमिकाओं में
13-Oct-2021 7:41 PM
कुवैती सेना में शामिल होंगी महिलाएं, नजर आएंगी युद्धक भूमिकाओं में

कुवैत सेना ने मंगलवार को कहा कि कुवैती महिलाओं को वर्षों तक नागरिक भूमिकाओं तक सीमित रहने के बाद पहली बार युद्धक भूमिकाओं में सेना में भर्ती होने की इजाजत दी जाएगी.

(dw.com)

कुवैत ने अब महिलाओं को सेना में सेवा देने की मंजूरी दे दी है. खाड़ी देश के इतिहास में यह पहली बार है कि महिलाएं सेना में अपनी सेवा दे सकेंगी. कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी कुना के मुताबिक रक्षा मंत्री शेख हमद जबेर अल-अली अल-सबाह ने मंगलवार को कहा कि सेना के दरवाजे अब कुवैती महिलाओं के लिए भी खुले हैं. वे सैन्य सेवा में विशेष अधिकारी और गैर-कमीशन अधिकारी के रूप में भर्ती हो सकती हैं. सालों तक सेना में सिर्फ नागरिक भूमिकाओं में सीमित रहने वाली महिलाओं के लिए इस तरह का पहला मौका है.

समाचार एजेंसी कुना के मुताबिक कुवैती रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, "अब समय आ गया है कि महिलाओं को कुवैती सेना में अपने भाइयों के साथ काम करने की अनुमति दी जाए."

सक्षम हैं महिलाएं

कुवैती रक्षा मंत्री ने महिलाओं की "क्षमताओं और कठिन परिस्थितियों में खुद को साबित करने की क्षमता" पर भी संतोष जाहिर किया. कुवैती महिलाएं साल 2001 से पुलिस बल में काम कर रही हैं, जिससे उनके लिए सेना में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है.

कुवैती रक्षा मंत्री ने कहा कि महिलाओं को सैन्य सेवा में भर्ती करने की अनुमति देने का फैसला देश और इसकी सुरक्षा और स्थिरता की रक्षा में सेना की जिम्मेदारियों में महिलाओं की भागीदारी पर आधारित है. उन्होंने महिलाओं की "क्षमताओं और कठिनाई को सहने की क्षमता" पर विश्वास जताया है.

शुरुआत में उन्हें चिकित्सा और सैन्य सहायता क्षेत्रों में सेवा करने की इजाजत दी जाएगी.

मोर्चे पर महिलाएं

कुवैती रक्षा मंत्री ने कहा कि महिलाओं को सेना में सेवा देने की इजात देने से सरकारी एजेंसियों को किसी भी आंतरिक कठिनाइयों से निपटने में मदद मिलेगी. दूसरी ओर कुवैती महिलाओं को भी देश की सैन्य सेवा में योगदान करने पर गर्व होगा.

कुवैती महिलाओं को 2005 में वोट देने का अधिकार मिला था, वे कैबिनेट और संसद दोनों में सक्रिय हैं. हालांकि हाल के संसदीय चुनावों में महिलाओं को एक भी सीट नहीं मिली है.

कुवैत ने हाल के सालों में महिलाओं को सशक्त बनाने में काफी प्रगति की है और अब कई क्षेत्रों में महिलाएं हैं जिन पर पहले पुरुषों का एकाधिकार माना जाता था. कुवैती सरकार ने पिछले महीने स्वीकार किया था कि वह महिलाओं को सेना में शामिल होने की अनुमति देने पर विचार कर रही है. (dw.com)

एए/सीके (एएफपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news