अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटिश सांसद सर डेविड की चाकू गोदकर हत्या में अब तक क्या हुआ?
16-Oct-2021 11:39 AM
ब्रिटिश सांसद सर डेविड की चाकू गोदकर हत्या में अब तक क्या हुआ?

इमेज स्रोत,HOUSE OF COMMONS

-डफ़ फोकनर

ब्रिटेन में कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसद सर डेविड अमेस की हत्या को पुलिस ने आतंकवादी वारदात बताया है.

साउथेंड वेस्ट से सांसद सर डेविड पर ये हमला शुक्रवार को हुआ. उस समय सर डेविड ले-ऑन-सी के एक चर्च में लोगों से मुलाक़ात कर रहे थे. उन पर चाकू से कई वार किए गए.

मेट्रोपॉलिटिन पुलिस के बताया कि इस हमले के इस्लामिक अतिवाद से जुड़े होने की आशंका है. हत्या के संदेह में घटनास्थाल से एक 25 साल के ब्रितानी शख़्स को भी गिरफ़्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और वो इस समय लंदन के दो पतों की तलाश कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध शख़्स एसेक्स काउंटी में कस्टडी में है.

पुलिस का मानना है कि उस शख़्स ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया है लेकिन घटना की परिस्थितियों को लकर जाँच की जा रही है.

सरकारी सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि वो शख़्स ब्रितानी नागरिक है. शुरुआती जाँच में उसके सोमाली से होने का पता चला है.

69 साल के सर डेविड पर जब हमला हुआ तो वो बेलफेयर्स मेथोडिस्ट चर्च में आम लोगों से मिल रहे थे.

पुलिस के मुताबिक़ चाकू मारने की घटना की जानकारी मिलने के कुछ ही देर बाद वो घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले मौक़े पर ही सर डेविड की मौत हो गई थी.

एसेक्स पुलिस चीफ़ कॉन्सटेबल बीजे हैरिंगटन ने कहा सर डेविड "बस अपना काम कर रहे थे, जब उनकी भयानक तरीके से जान ले ली गई."

मेट्रोपॉलिटिन पुलिस ने कहा कि आतंकवाद-रोधी अधिकारी एसेक्स पुलिस और इस्टर्न रीजन स्पेशलिस्ट ऑपरेशंस यूनिट (ईआईरएसओयू) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया, "ले-ऑन-सी में चाकू से हमले की इस घटना को आंतकवादी वारदात बताया गया है, जिसकी जाँच आतंकवाद-रोधी पुलिस के नेतृत्व में की जा रही है."

"शुरुआती जाँच में पता चला है कि इसके इस्लामिक चरमपंथ से जुड़े होने की आशंका है."

अधिकारियों ने लोगों से इस घटना की कोई भी जानकारी होने या सीसीटीवी, कैमरे या वीडियो डोरबेल की फुटेज होने पर संपर्क करने की अपील की है.

सांसदों की सुरक्षा की समीक्षा के आदेश
सर डेविड की मौत पर गृह मंत्री प्रीति पटेल ने पुलिस को सांसदों के सुरक्षा इंतजामों की तुरंत समीक्षा करने के आदेश दिए हैं.

प्रीति पटेल ने कहा कि ये हत्या ''लोकतंत्र पर एक संवेदनहीन हमला है. हमारे देश के जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं."

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सर डेविड को "राजनीति में सबसे दयालु, सबसे अच्छे, सबसे सज्जन लोगों में से एक" कहा था.

सर डेविड अमेस 1983 में पहली बार बैसिल्डन से सांसद चुने गए थे. वो पाँच बच्चों के पिता थे.

1992 में वो अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, जिसके बाद पार्टी में उनकी इज्ज़त बहुत बढ़ गई. 1997 में उन्होंने पास के ही साउथेंड वेस्ट से चुनाव लड़ा.

वो अबॉर्शन के ख़िलाफ़ कैंपेन और जानवरों के मुद्दे पर खुलकर बोलने के लिए जाने जाते थे.

पिछले पाँच साल में ये दूसरा मौक़ा है, जब ब्रिटेन में एक सांसद की हत्या की गई है. इससे पहले साल 2016 में लेबर सांसद जो कॉक्स की वेस्ट यॉर्कशायर में हत्या की गई थी, जहाँ वो आम लोगों से मिलने गई थीं.

हम उम्मीद करते हैं कि जिन सासंदों को हमने चुना है उनसे हम मिल सकें, वो संसद के दरवाज़ों और चारदीवारों के पीछे ही ना रहें.

कई सांसदों ने लोगों की इस मांग को पूरा किया है. लेकिन, अब सांसदों और उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार होने और धमकियां मिलने जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं.

कैबिनेट के एक सदस्य ने आज मुझे बताया, "सभी को ख़तरा है... हर किसी के साथ डरवानी घटनाएं हुई हैं."

उत्पीड़न से निपटना, सुरक्षा चिंताओं का सामना करना और उन चिंताओं को पुलिस को रिपोर्ट करना, 21वीं सदी में राजनीति में ऐसा होना दुखद रूप से सामान्य हो गया है.

ये तय है कि आने वाले दिनों में वेस्टमिनिस्टर में उदार माहौल और असल ज़िंदगी व ऑनलाइन में शांति बरतने की अपील की जाएगी.

हालांकि, ये तय नहीं है कि इससे कुछ भी बदलेगा.

हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे होयल ने बीबीसी टूज़ न्यूज़नाइट को बताया कि पुलिस सभी सांसदों से संपर्क कर रही है ताकि उनकी सुरक्षा की जांच की जा सके और सर डेविड की हत्या के बाद उन्हें आश्वस्त किया जा सके.

सर लिंडसे होयल ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार शाम अपने निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य रूप से लोगों से मुलाक़ात की. यह ज़रूरी है कि सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ संबंध बनाए रखने में सक्षम हों.

उन्होंने कहा, "हम ये सुनिश्चित करना होगा कि लोकतंत्र बना रहे."

लेकिन, कंजर्वेटिव सांसद टोबायस एलवुड ने बीबीसी रेडियो 4 के द वर्ल्ड टुनाइट से कहा कि सर डेविड पर हुए हमले को देखते हुए वो कहेंगे कि किसी भी सांसद को निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से आसने-सामने नहीं मिलना चाहिए.

उन्होंने कहा, "आप ज़ूम पर बात कर सकते हैं... आप टेलिफ़ोन पर भी अच्छी बात कर सकते हैं."

बैटले और स्पैन से सांसद और जो कॉक्स की बहन किम लेडबैटर ने बताया कि सर डेविड की मौत के बाद उनके पार्टनर ने उन्हें अपना पद छोड़ने के लिए कहा है.

सांसद जो कॉक्स की भी वेस्ट यॉर्कशायर में ''कंस्टीटूएंसी सर्जरी' के दौरान हत्या कर दी गई थी.

नेताओं से लेकर आम लोगों की श्रद्धांजलि

इस बीच सर डेविड को दोनों दलों के राजनेताओं ने और स्थानीय समुदाय के लोगों ने श्रंद्धाजलि दी.

पीएम बॉरिस जॉनसन ने कहा कि उनका "कमज़ोरों की मदद के लिए क़ानून पारित करने का बेहतरीन रिकॉर्ड" था, "हमने आज एक अच्छा जन सेवक और एक बहुत प्रिय-मित्र और सहकर्मी खो दिया है."

नज़दीक ही स्थित सेंट पीटर्स कैथोलिक चर्च के पादरी जेफ़ वूलनो ने सर डेविड को "एक बहुत महान व्यक्ति, एक अच्छा कैथलिक और सभी का दोस्त" बताया.

उन्होंने कहा, "ऐसा करते हुए उनकी जान गई ये असाधारण बात है. लोगों की सेवा करते हुए उनकी जान चली गई."

उन्होंने सर डेविड की याद में शुक्रवार शाम को चर्च में एक जनसमूह का नेतृत्व किया, जिसमें उन्हें "मिस्टर साउथेंड" बताया गया.

साउथेंड शहर के पार्षद जॉन लैम्ब ने कहा कि सर डेविड "एक बहुत अच्छे, मेहनती सांसद थे जिन्होंने सभी के लिए काम किया."

वहीं, लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टारमर ने कहा कि यह एक "काला और चौंकाने वाला दिन" था.

उन्होंने कहा कि जो कॉक्स की मौत के समय भी देश ने यही स्थिति देखी थी. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news