ताजा खबर

तेंदुए खाल की तस्करी करते 2 बंदी
17-Oct-2021 3:25 PM
 तेंदुए खाल की तस्करी करते 2 बंदी

आरोपी ओडिशा और गरियाबंद के
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नगरी (धमतरी), 17 अक्टूबर।
वन्य प्राणी तेंदुआ खाल की तस्करी करते हुए 2 आरोपियों को रास्ते में घेराबंदी कर साइबर सेल व थाना रुद्री पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तेंदुआ खाल को बोरी में भरकर ग्राहक तलाशते मोटरसाइकिल से बिक्री करने ले जा रहा थे।
   पुलिस को 16 अक्टूबर को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक नीले रंग की मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति अपने पास वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे हंै तथा मोटरसाइकिल से ग्राम बरारी की ओर जा रहे हंै। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

 पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सायबर सेल व थाना प्रभारी रुद्री को सूचना की तस्दीक कर त्वरित कार्रवाई करने निर्देशित किया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी व नोडल अधिकारी अभिषेक केसरी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद के पर्यवेक्षण में सायबर सेल व थाना रुद्री की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने रवाना हुए।

 उक्त टीम ने मुखबिर के बताए स्थान ग्राम बरारी-कुकरेल मार्ग स्थित मां लोलरदाई मंदिर तिराहा के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति को आते दिखे, जिन्हें रोका गया। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर नाम-पता पूछकर तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम रघुनाथ निषाद (22 वर्ष) खिलौली थाना कुंदई जिला रायघर (ओडिशा) तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विमल यादव (26) मौहानाला चट्टानपारा थाना शोभा मैनपुर जिला गरियाबंद बताया।
मोटरसाइकिल में पीछे बैठे व्यक्ति विमल यादव अपने पास पीले रंग की प्लास्टिक बोरी रखा था, जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर बोरी में  तेंदुआ का 1 खाल बरामद हुआ, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दिया। आरोपियों से तेंदुआ की खाल कीमती करीब 10 लाख रुपए को जब्त किया गया तथा आरोपियों द्वारा परिवहन हेतु प्रयुक्त नीले रंग की मोटरसाइकिल  क्रमांक सीजी 04 एलएस 1032 को जब्त कर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध थाना रुद्री में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा  9, 39(1)(2)(3), 51, 52 व लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 एवं धारा 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
 उक्त कार्रवाई में संयुक्त टीम के साइबर सेल से निरीक्षक भावेश गौतम, थाना प्रभारी रुद्री विनय कुमार पम्मार, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, प्रधान आरक्षक अनिल यदु, देवेंद्र राजपूत, आरक्षक आनंद कटकवार, दीपक साहू मुकेश मिश्रा, कृष्णा पाटिल, सितलेश पटेल, धीरज डडसेना, कमल जोशी एवं थाना रुद्री से सहायक उपनिरीक्षक सूरजपाल साहू, प्रधान आरक्षक राजकुमार सोनी का योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news