ताजा खबर

पत्थलगांव घटना के दोनों आरोपी गिरफ्तार
17-Oct-2021 4:38 PM
पत्थलगांव घटना के दोनों आरोपी गिरफ्तार

  वाहन में मिला था गांजा, ओडिशा-एमपी में टीम भेजी  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पत्थलगांव, 17 अक्टूबर।
पत्थलगांव में 15 अक्टूबर को घटित दुर्घटना में पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। कार में मिले गांजे का पता लगाने के लिए ओडिशा-एमपी में टीमें भेजी गई हैं।

ज्ञात हो कि 15 अक्टूबर को जिला जशपुर के पत्थलगांव नगर में दुर्गा  प्रतिमा विसर्जन के दौरान शोभायात्रा बाजारपारा दुर्गा पण्डाल के पास से निकाली गई थी। इसी दौरान अस्तपाल तरफ से एक मैरून रंग की जायलो कार के ड्रायवर द्वारा गाड़ी को बहुत तेजी से चलाते हुए शोभायात्रा में शामिल लोगों के ऊपर चढ़ाकर रौंदते हुए भाग गया, जिससे दुर्घटना से घायल गौरव अग्रवाल (20)पत्थलगांव की शासकीय अस्पताल में उपचार दौरान मृत्यु हो गई एवं 17 अन्य  घायल हो गये। इसी दौरान आक्रोशित कुछ लोगों द्वारा घटना में संलिप्त कार में आग लगा दी गई, जिससे वाहन जल गया।

उपरोक्त घटनाक्रम में प्रार्थी राहुल अग्रवाल (31)नया बाजारपारा पत्थलगांव की रिपोर्ट पर थाना-पत्थलगांव में धारा 302, 304, 34 प्रकरण आरोपी बबलू विश्वकर्मा (21)शासनठूसा थाना बैढऩ जिला-सिंगरौली (मध्यप्रदेश) एवं शिशुपाल साहू  (26) डगा थाना बरगंवा जिला-सिंगरौली (मध्यप्रदेश) के विरूद्ध दर्ज किया गया है। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन में गांजा पाये जाने से थाना पत्थलगांव में धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों बबलू विश्वकर्मा एवं शिशुपाल साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपियों का मध्यप्रदेश के सिंगरौली एवं अन्य जिलों से आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया गया है तथा एफएसएल की टीम के द्वारा वाहन एवं गांजा का परीक्षण कार्रवाई कराया जा रहा हैं। प्रकरण के आरोपियों द्वारा गांजा ओडिशा के संबलपुर जिला के किस स्थान से एवं किस व्यक्ति से लेकर आ रहे थे तथा मध्यप्रदेश के सिंगरौली एवं अन्य किन-किन स्थानों में बेचने हेतु लेकर जा रहे थे, आरोपियों के द्वारा पूर्व में कब-कब और कहां-कहां से गांजा लाया गया था और कौन-कौन सहयोगी हैं के संबंध में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई है। जिसके आधार पर 1 टीम आरोपियों की पतासाजी एवं साक्ष्य संग्रह हेतु ओडिशा एवं एक टीम सिंगरौली मध्यप्रदेश भेजा गया है।
अब्दुल अलीम खान प्रभारी- पुलिस अनुविभागीय अधिकारी-पत्थलगांव के नेतृत्व में उप निरीक्षक वंशनारायण शर्मा, उप निरीक्षक ललित नेगी एवं सहायक उप निरीक्षक एनके साहू की टीम गठित की गई है जिनके द्वारा त्वरित विवेचना, साक्ष्य संग्रह एवं अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news