ताजा खबर

अवैध रेत खुदाई रोकने पहुंचे नायब तहसीलदार से विवाद, गाड़ी में तोड़-फोड़
17-Oct-2021 8:06 PM
अवैध रेत खुदाई रोकने पहुंचे नायब तहसीलदार से विवाद, गाड़ी में तोड़-फोड़

प्राथमिकी दर्ज की जाएगी-थाना प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,17 अक्टूबर।
सनावल क्षेत्र में पांगन नदी से अवैध रेत खुदाई की सूचना पर बीती रात कार्रवाई के लिए गए नायब तहसीलदार के वाहन में जहां तोडफ़ोड़ कर दी गई, वहीं उनसे भिडऩे को 20-25 की संख्या में लोग आ गए थे, जिसके बाद किसी प्रकार से वहां से नायब तहसीलदार मौका स्थिति को भांपते हुए सीधे त्रिशूली बॉर्डर की ओर निकल गए, जहां पर पहले से सनावल थाना की पुलिस मौजूद थी।

इस संबंध में सनावल थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि नायब तहसीलदार के द्वारा लिखित में 5 लोगों के नाम सहित एवं अन्य लोगों के विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत किया है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 9 बजे के करीब नायब तहसीलदार को त्रिशूली में अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली तो वे अपने ड्राइवर के साथ त्रिशूली के लिए निकल गए। पहले वे सनावल थाना गए तो पता चला कि सभी स्टाफ त्रिशूली बॉर्डर पर अवैध रेत उत्खनन के बाद रेत परिवहन कर रहे ट्रक को पकडऩे गए हैं। जिसके बाद वे त्रिशूली की ओर निकल गए, जहां पांगन नदी पर पुलिया टूटा था।
 
वहां पर जेसीबी से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा था, जिसके बाद नायब तहसीलदार विनीत सिंह के द्वारा जेसीबी को पकड़ लिया गया और वहां खड़ी ट्रकों के चालकों से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान 20-25 की संख्या में लोग वहां पर पहुंचे एवं नायब तहसीलदार के साथ बहस करने लगे। इसी दौरान उनके वाहन में भी तोडफ़ोड़ की गई। जिसके बाद नायब तहसीलदार मौका स्थिति को भांपते हुए सीधे त्रिशूली बॉर्डर की ओर निकल गए। जहां पर पहले से सनावल थाना के पुलिस बल मौजूद थे।

इस संबंध में नायब तहसीलदार विनीत सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वह मौके पर गए थे। रात्रि 12 बजे के करीब पांगन नदी जहां पर पुलिया टूटी हुई है, वहां पर जेसीबी से अवैध रेत उत्खनन हो रहा था, जिसे मैंने रोका एवं ट्रक वालों से पूछताछ कर ही रहा था तो अजीत सिंह जिसे मैं पहचान रहा हूं एवं अन्य 20-25 लोग आकर मुझसे उलझ गए और मेरे वाहन में भी तोडफ़ोड़ किए, जिसके बाद मैं सीधा त्रिशूली बॉर्डर पर गया, जहां सनावल थाना की पुलिस बल तैनात था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news