ताजा खबर

राजस्थान: छात्रा से रेप के आरोप में हेडमास्टर गिरफ़्तार, चैट डिलीट करने वाली दोनों शिक्षिकाएं भी गिरफ़्तार
17-Oct-2021 9:28 PM
राजस्थान: छात्रा से रेप के आरोप में हेडमास्टर गिरफ़्तार, चैट डिलीट करने वाली दोनों शिक्षिकाएं भी गिरफ़्तार

-मोहर सिंह मीणा

राजस्थान में झुंझुनूं ज़िले के बुहाना तहसील के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से स्कूल में रेप का आरोप है.

घटना के नौवें दिन एफ़आईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने हेडमास्टर को उनके घर अलवर से गिरफ़्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उन दो शिक्षिकाओं को भी गिरफ़्तार किया है जिन पर छात्रा को धमकाने और उसके मोबाइल चैट को डिलीट करने का आरोप है.

13 अक्टूबर की देर रात चाइल्ड हेल्पलाइन पर एक फ़ोन कॉल के ज़रिए छात्रा से रेप की शिकायत मिली थी. यह कॉल पीड़िता के घर से किया गया था.

इमेज स्रोत,BBC/GOPAL SHOONYA
अगली सुबह चाइल्ड हेल्पलाइन की स्थानीय महिला टीम घर पहुंची और उसके बाद ज़िला बाल कल्याण समिति में पीड़िता की काउंसलिंग करवाई गई.

सिंघाना थाने में मामला दर्ज होने के बाद उसी रात अभियुक्त (हेडमास्टर) केशव यादव को उनके घर अलवर से गिरफ़्तार कर लिया गया है.

शिक्षक बहुत समय से कर रहा था परेशान
बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक प्रीति चौधरी ने बीबीसी से कहा, "वह बच्ची को काफ़ी समय से परेशान कर रहा था. घटना के बाद से ही बच्ची घबरायी हुई थी और स्कूल में छुट्टियां होने का बहाना कह कर वह स्कूल नहीं जा रही थी."

बच्ची ने अपनी चचेरी बहन को घटना के बारे में बताया था. जिसके बाद उसने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी. लेकिन परिवार बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं करना चाहता था.

सहायक निदेशक चौधरी कहती हैं, "उन्होंने स्कूल की किताब पर लिखे चाइल्ड हेल्पलाइन के नंबर पर कॉल किया और घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मामला सामने आया और ज़िला बाल कल्याण समिति के समक्ष पहुंचा."

ज़िला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अर्चना चौधरी ने कहती हैं, "बच्ची बहुत दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. वह दिखने में भी शारीरिक रूप से छोटी है."

वह बताती हैं, "हमने बच्ची के फ़ोन में शिक्षक की चैट देखी है, वह साबित करता है कि किस तरह बच्ची को बहुत समय से परेशान किया गया था."

पीड़िता से बात करने और उनका हैंड नोट लेने वाली झुंझुनूं की बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अर्चना चौधरी बताती हैं, "बच्ची ने पूरे घटनाक्रम के बारे में पहले दो महिला शिक्षकों को बताया था. लेकिन उनसे बच्ची को कोई मदद नहीं मिली."

वह दावा करती हैं कि शिक्षिकाओं ने बच्ची की मदद करने की जगह उल्टा उसे डरा धमका दिया और चुप नहीं रहने पर नंबर नहीं देने की बात की.

शिक्षक अपने घर अलवर से गिरफ़्तार
इस घटना पर बुहाना के डिप्टी एसपी ज्ञान सिंह ने बीबीसी को बताया, "सिंघाना थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक पर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप है. हमने आरोपी शिक्षक केशव यादव को उनके घर अलवर से गिरफ़्तार कर लिया है."

डिप्टी एसपी ने बताया "आरोपी शिक्षक पर पॉक्सो एक्ट, आईपीसी की धारा 376, 354, 342 समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है."

उन्होंने आगे बताया, "यह घटना पांच अक्तूबर की बताई गई है. 14 तारीख़ को मामला दर्ज हुआ है और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को अरेस्ट कर लिया गया है."

डिप्टी एसपी ज्ञान सिंह कहते हैं, "बच्ची ने बताया कि स्कूल की दो महिला शिक्षकों पर पीड़िता के फ़ोन से अभियुक्त शिक्षक के ज़रिए चैट डिलीट करने का भी आरोप है, जिन पर जांच में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."

इस घटना के बाद छात्रा का मेडिकल कराया जा चुका है. उनके 164 के बयान लिए जा चुके हैं. अब काउंसलिंग के ज़रिए उन्हें घटना के सदमे से उबरने में मदद की जा रही है.

स्कूल के शिक्षक किए गए निलंबित
इस घटना के बाद 16 अक्तूबर को ज़िला कलेक्टर, ज़िला पुलिस अधीक्षक, मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी, ज़िला शिक्षा अधिकारी और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का दौरा किया.

झुंझुनूं के मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) ने बीबीसी को बताया कि स्कूल में रेप के मामले में अभियुक्त हेडमास्टर केशव यादव समेत पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, "दो महिला शिक्षक जिन पर चैट डिलीट करने और छात्रा के बताए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने के आरोप हैं, उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है."

बाद में इन दोनों महिला शिक्षक को भी गिरफ़्तार कर लिया गया.

सिंघाना पुलिस थाना अधिकारी भजना राम ने बताया कि, "मुख्य अभियुक्त केशव यादव को मामला दर्ज होने के बाद ही गिरफ़्तार कर लिया था. जबकि, पीड़ित छात्रा के फ़ोन से अभियुक्त की चैट डिलीट करने के आरोप में 16 अक्तूबर को दोनों महिला शिक्षिकाओं को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है."

देश भर में सबसे अधिक रेप का मामला राजस्थान में
नाबालिग छात्रा से स्कूल में रेप के अभियुक्त हेडमास्टर 31 वर्षीय केशव यादव अलवर में भिवाड़ी के रहने वाले हैं.

स्कूल परिसर में छात्रा के साथ बलात्कार की घटना पर सामाजिक कार्यकर्ता रंजन चौधरी कहते हैं, "मानसिक तौर पर विकृत लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. जब शिक्षक ऐसे कुकृत्य करते हैं तो और भी ज़्यादा शर्म की बात होती है."

राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को आयोग की आवश्यक बैठक बुलाई है. वह पीड़ित परिवार से मिलने भी जाएंगी.

बेनीवाल कहती हैं, "हम कार्य योजना बनाएंगे कि किस तरह विद्यालयों में बच्चियों को सचेत किया जाए, काउंसलिंग की जाए और हम स्कूलों में कार्यशाला भी आयोजित करेंगे जिससे बच्चों को जागरूक किया जाए."

राजस्थान में पिछले कुछ सालों में लगातार रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2020 में देश भर में बलात्कार के सबसे ज़्यादा मामले राजस्थान के हैं.

हाल के दिनों में स्कूलों में भी छात्राओं के साथ घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में जयपुर के एक निजी स्कूल के शिक्षक को छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने और स्कूल के बाहर मिलने का दबाव बनाने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

भीलवाड़ा में एक शिक्षक पर स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप के बाद परिजनों ने स्कूल में ही शिक्षक पिटाई कर दी थी. और अब शिक्षक पर स्कूल में छात्रा से रेप का आरोप लगा है.

राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल इस घटना पर बीबीसी से कहती हैं, "लगातार स्कूलों से इस तरह की घटनाओं का आना बहुत अफ़सोस और चिंताजनक है. शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालयों में जिनको हम गुरुजी कहते हैं, उनके द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम देना और हमारी बच्चियों का विद्यालय में सुरक्षित नहीं होना चिंता का विषय है." (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news