राष्ट्रीय

60 हजार रुपये में बेची गई दिल्ली की नाबालिग लड़की का राजस्थान से किया गया रेस्क्यू
17-Oct-2021 10:15 PM
60 हजार रुपये में बेची गई दिल्ली की नाबालिग लड़की का राजस्थान से किया गया रेस्क्यू

 नई दिल्ली, 17 अक्टूबर | दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के सीकर से 60,000 रुपये में बेची गई एक नाबालिग लड़की को छुड़ाया है। पुलिस ने रविवार को कहा कि दिल्ली के हैदरपुर की रहने वाली 15 वर्षीय लड़की 16 सितंबर से लापता थी और इस संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी।

जैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की, यह पाया गया कि नाबालिग लड़की नीरज सोनकर नाम के एक स्थानीय लड़के के नियमित संपर्क में थी।

आगे की जांच से पता चला कि रोहिणी निवासी नीरज और मुस्कान पीड़िता को उत्तर प्रदेश के आगरा में अपने तीसरे सहयोगी शीतल के घर ले गए थे।

पुलिस ने कहा, "शीतल की मदद से, उन्होंने लड़की को राजस्थान के सीकर निवासी गोपाल लाल को 60,000 रुपये में बेच दिया था।"

गोपाल लाल ने कथित तौर पर सीकर में अपने साले से शादी करने के लिए लड़की को खरीदा था।

दिल्ली पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) ने पहले आगरा और फिर सीकर का दौरा किया, जहां से नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया।

आरोपी गोपाल लाल और नीरज सोनकर और पीड़िता को दिल्ली लाकर शालीमार बाग थाने को सौंप दिया गया।

पुलिस ने कहा, "मामले में आगे की जांच जारी है।"(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news