ताजा खबर

मौत के बेहद नज़दीक था शख्स, सिख युवकों ने पगड़ी की रस्सी बनाकर यमराज से बचाया !
21-Oct-2021 7:22 PM
मौत के बेहद नज़दीक था शख्स, सिख युवकों ने पगड़ी की रस्सी बनाकर यमराज से बचाया !

कहते हैं कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं और इंसानियत से बड़ा कोई सबक नहीं है. कनाडा में सिख समुदाय के कुछ युवकों ने इस बात को साबित भी कर दिया है कि वाकई जब मानवता संकट में हो, तो धर्मचिह्नों को उसकी रक्षा में कुर्बान कर देना चाहिए. यहां एक झरने के पास खड़े शख्स जान खतरे में थी, तो वहां मौजूद 5 युवकों ने अपनी पगड़ी खोल दी और उन्हें यमराज के मुंह से खींच लाए.

इस घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस युवकों का जज्बा देखकर हर कोई इन्हें सैल्यूट कर रहा है. जिस तरह इन्होंने वक्त की नज़ाकत देखते हुए समय बर्बाद किए बिना फंसे हुए शख्स की सहायता के लिए पगड़ी खोलकर उसकी रस्सी बना दी, ये तारीफ के काबिल था. अगर वे रेस्क्यू टीम का इंतज़ार करते, तो शायद तब तक बड़ा हादसा हो जाता. ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

मजहब से ऊपर रखी मानवता
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सिख कम्युनिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया ने शेयर किया है. ये घटना कनाडा में मौजूद मशहूर टूरिस्ट स्पॉट गोल्डन इयर्स वॉटरफॉल की है. बर्फीले सरफेस पर एक शख्स फिसलकर सीधा झरने में गिर गया था. तमाम तरह की कोशिशें करने के बाद भी वो बाहर नहीं आ पा रहा था. जब तक इसकी जानकारी रेस्क्यू टीम को दी गई, फंसा हुआ शख्स बेहाल हो रहा था. वहां मौजूद सिखों के एक ग्रुप ने जब ये स्थिति देखी, तो उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए तुरंत अपनी पगड़ियां उतार दीं और उससे एक रस्सी बना दी. इसी रस्सी से पानी में बहते शख्स की जान बचाई गई.

पहले भी हो चुका है ऐसा
इससे पहले भी साल 2020 में सिख समुदाय के कुछ बुजुर्गों ने तब एक दिल जीतने वाला कारनामा किया जब कनाडा के एक बर्फीले तलाब के पास टहल रही लड़कियां अचानक उसमें गिरकर डूबने रही थीं और वहां टहल रहे सिख समुदाय के लोगों तुरंत अपनी पगड़ी उतारकर उनके पास फेंक दी. कनाडा मीडिया के ग्लोबल नेशनल ने इस घटना का एक वीडियो भी ट्वीट किया था. एक बार फिर ऐसी ही घटना में सिख युवाओं ने पगड़ी के इस्तेमाल से युवक की जान बचा ली.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news