कारोबार

नंबर-1 मुख्यमंत्री बनने पर कैट की भूपेश को बधाई
22-Oct-2021 12:37 PM
नंबर-1 मुख्यमंत्री बनने पर कैट की भूपेश को बधाई

रायपुर, 22 अक्टूबर। कैट ने बताया कि आईएएनएस-सी वोटर गवर्नेंस इंडेक्स के सर्वे के मुताबिक माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के नम्बर-1 मुख्यमंत्री बनने पर कैट ने बधाई दी। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य प्रगति के नए पथ पर अग्रसर है। जीएसटी के साथ कई क्षेत्रों में नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है, साथ ही राज्य की नई औद्योगिक नीतियों से लेकर उद्योगों के लिए किए जा रहे नए एमओयू सहित व्यापारिक क्षेत्रों के लिए कई नई उपलब्धियां हासिल हुई है।

कैट प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। कोरोना के दौर में भी छत्तीसगढ़ प्रदेश में बेहतर मैनेजमेंट किया गया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए चलाई जा रही सुराजी गांव योजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों द्वारा गौठानों में स्थापित किए गए। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के जरिए भी गांवों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में होलसेल कॉरीडोर की स्थापना को भी मंजूरी मिल चुकी है।

श्री दोशी ने बताया कि आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार, सतत् विकास लक्ष्यों के लैंगिक समानता पैरामीटर पर छत्तीसगढ़ देश में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला राज्य है। नीति आयोग 115 संकेतकों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति को दर्शाता करता है। पिछले साल, छत्तीसगढ़ ने लैंगिक समानता पैरामीटर पर 43 अंक हासिल किए और भारत में सातवें स्थान पर रहा। इस साल, छत्तीसगढ़ ने 61 स्कोर किया और चार्ट में शीर्ष स्थान पर रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news