कारोबार

शिल्प सरोवर मेला-2021 का भव्य आयोजन
22-Oct-2021 12:41 PM
शिल्प सरोवर मेला-2021 का भव्य आयोजन

रायपुर, 22 अक्टूबर। शेपर्स मैनेजमेंट सोसायटी रायपुर के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिष्ठित, लोकप्रिय शिल्प सरोवर मेला का आयोजन 22 अक्टूबर से 1 नवंबबर तक छत्तीसगढ़ हाट पंडरी में किया जा रहा है। सोसायटी द्वारा शिल्प सरोवर मेला का सफलतम आयोजन लगातार विगत 9 वर्षों से किया जा रहा है।

मेले में देश भर के हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प से जुड़े कारीगर हिस्सा लेतें हैं, लगभग 80 से 100 स्टालों में देश के विभिन्न हिस्सों से आए आर्ट एवं क्राफ्ट की झलकियां मिलेंगी। 11 दिवसीय इस मेले जयपुर की चुडिय़ा, राजस्थानी मोजरी एवं शूट, पटियाला फूलकारी वर्क, जरदोजी आर्ट, नार्थ ईस्ट का डंाई फ्लावर, बंगाली काटन, चंदेरी साडिय़ां, भागलपुर कपड़े, मुंबई की ज्वेलरी,  हैदराबादी मोती, सहारनपुर क्राफ्ट, कश्मीरी शाल मिलेंगे।

भदोही का कारपेट, आयरन क्राफ्ट, छत्तीसगढ़ का बेल मेटल, कोसा की साडिय़ों, लखनवी चिकन हैंडलूम, बांस शिल्प आदि वस्तुएं शिल्प सरोवर की शोभा बढ़ाएंगी। प्रबंधक ने बताया कि विगत वर्ष मेले का आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन इस वर्ष काफी यूनिक कलेक्शन के साथ दिवाली स्पेशल के रूप में शिल्प सरोवर मेले का आयोजन किया जायेगा।

रायपुर के लोगों द्वारा इस मेले का काफी सराहा जाता है, इसे ऐसे समझा जाये कि पूरे मेलेे के समय लगातार लोगों की भीड़ बनी रहती है तथा सभी वर्ग के लोगों की उपस्थिति रहती है, दिपावली के समय लोगों में इन्हीं वस्तुओं की डिमांड होती है जिससे वे अपने घरों को सजा सके तथा पारंपरिक वस्तुओं को ले सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news