कारोबार

वेदांता को बेस्ट इन फ्यूचर ऑफ डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड
23-Oct-2021 12:46 PM
वेदांता को बेस्ट इन फ्यूचर ऑफ डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड
रायपुर, 23 अक्टूबर। भारत में एल्युमिनियम एवं वैल्यू एडेड उत्पादों की सबसे बड़ी उत्पादक वेदांता एल्युमीनियम ने आईडीसी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन (डीएक्स) समिट इंडिया एंड फ्यूचर एंटरप्राइज अवॉर्ड्स 2021 में बेस्ट इन फ्यूचर ऑफ डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड जीता है। वेदांता एल्युमीनियम ने अपने स्मेल्टर एवं पावर ऑपरेशन में डिजिटल स्मेल्टर एवं वाई-फाई 6 प्रोजेक्ट के लिए बेस्ट इन फ्यूचर ऑफ डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर श्रेणी में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है।
 
वेदांता भारत का पहला और दुनिया का तीसरा एल्युमिनियम स्मेल्टर है, जिसने अपने झारसुगुड़ा प्लांट में डिजिटल ट्विन आधारित डिजिटल स्मेल्टर टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन एल्युमिनियम स्मेल्टर है। इसमें प्रेडिक्टिव और प्रिसक्रिप्टिव एनालिटिक्स के लिए डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है, जिससे पॉटलाइन ऑपरेशन की रिमोट मॉनिटरिंग एवं कंट्रोलिंग संभव होती है।
 
इससे ऊर्जा दक्षता बढ़ती है, कच्चे माल की खपत कम होती है और रिमोट एडवाइजरी सिस्टम की मदद से वेस्टेज भी कम निकलता है। यह पुराने डाटा और रियल टाइम डाटा की मदद से अलर्ट देता है, जिनका इस्तेमाल ऑपरेशन और मेंटेनेंस टीम द्वारा प्रभावी तरीके से किया जाता है। इसमें पॉट हेल्थ से जुड़े अलर्ट देने, वर्चुअल सेंसर आधारित रिकमेंडेशन आदि के लिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का भी प्रयोग किया जाता है।
 
कंपनी ने उच्च दक्षता वाला वाई-फाई 6 नेटवर्क भी स्थापित किया है, भविष्य की 5जी टेक्नोलॉजी जैसा ही है। इससे पावर प्लांट नेटवर्क में बाधारहित, ऊर्जा दक्ष, सुरक्षित एवं हाई स्पीड कनेक्टिविटी और लोअर लैटेंसी सुनिश्चित होती है। इससे मॉनिटरिंग एवं मैनेजिंग सिस्टम को सेंट्रलाइज्ड किया जाता है, जिससे पारंपरिक मेंटेनेंस के प्रयास एवं लागत कम होते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news