कारोबार

बालको मेडिकल सेंटर करेगा असोमाकॉन 2021 की मेजबानी, स्तन देखभाल पर प्रदेश में होगा पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
24-Oct-2021 1:14 PM
बालको मेडिकल सेंटर करेगा असोमाकॉन 2021 की मेजबानी, स्तन देखभाल पर प्रदेश में होगा पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

रायपुर, 24 अक्टूबर। एशियन सोसाइटी ऑफ मास्टोलॉजी असोमाकॉन 2021 का 5वां अंतरराष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन बालको मेडिकल सेंटर द्वारा 12-14 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में यह स्तन देखभाल पर होने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है और इस प्रतिष्ठित शैक्षिक उत्सव में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय वैज्ञानिक निकायों की सक्रिय भागीदारी होगी।

यूरोपियन सोसाइटी ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स-इंडिया चैप्टर, सेंट्रल ईस्टर्न यूरोपियन ब्रेस्ट कैंसर कन्सॉर्शियम, ब्रेस्ट ग्लोबल, गुरुकुल ऑफ सर्जिकल डिसिप्लिन और एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया-छत्तीसगढ़ चैप्टर भाग लेंगें। इस वर्ष के असोमाकॉन का विषय है ब्रेस्ट केयर इंक्लूडिंग द डायवर्सिटीज।

असोमा एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसमें 30 से अधिक देशों के सदस्य शामिल हैं जो स्तन रोगों की देखभाल में पारंगत हैं। असोमाकॉन को दुनिया भर में स्तन रोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ बैठकों में से एक माना जाता है। अपने अत्यधिक प्रासंगिक और आकर्षक शैक्षणिक सत्रों की लोकप्रियता के साथ असोमाकॉन ने पिछले सत्रों में दुनिया भर में स्तन देखभाल प्रदान करने वाले 2000 से अधिक पेशेवरों की उपस्थिति देखी है।

वर्षों से असोमा ने अभ्यास केंद्रित शिक्षा और बहु विषयक सहयोग को बढ़ावा देकर स्तन रोगों के मरीज़ों के लिए चिकित्सा परिणामों में सुधार करने का प्रयास किया है। असोमा ने स्तन विशेषज्ञों के साथ.साथ सभी कैंसर विशेषज्ञों, स्त्री रोग विशेषज्ञों, पैथोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, नर्सिंग चिकित्सकों और दुनिया भर के सर्जरी और मेडिकल विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक साथ लाया है।

इस मिशन को जारी रखते हुए असोमाकॉन 2021 में सूचनात्मक सत्र, वैज्ञानिक पेपर और पोस्टर प्रस्तुतियाँ, प्रतिष्ठित व्याख्यान, कार्यशालाएं, नैदानिक ​​​​मामले परिदृश्य, महत्वपूर्ण विवादों पर विचार-विमर्श और दुनिया भर में इस क्षेत्र के उभरते रुझानों पर चर्चा होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news