ताजा खबर

जशपुर कांग्रेस सम्मेलन में सिंहदेव समर्थक का माइक छीना, मंच से धकेला, विरोध में पत्थलगांव में प्रदर्शन, पुतला दहन
24-Oct-2021 7:56 PM
जशपुर कांग्रेस सम्मेलन में सिंहदेव समर्थक का माइक छीना, मंच से धकेला, विरोध में पत्थलगांव में प्रदर्शन, पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 अक्टूबर।
जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में आज उस समय हंगामा मच गया जब छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव के सामने मंच पर भाषण दे रहे नेता को मंच से धकेल दिया गया और हाथापाई करते हुए माइक छीन ली गई। घटना के विरोध में पत्थलगांव में प्रदर्शन भी किया और दुर्व्यवहार करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर उनका पूतला फूंका।

जशपुर में आज कांग्रेस का जिला सम्मेलन रखा गया था। इसमें पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव सप्तगिरी उल्का पहुंचे थे। मंच वे मौजूद थे उनके साथ दो विधायक भी उपस्थित थे। जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल जिन्हें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का समर्थक माना जाता है उन्हें बोलने के लिये आमंत्रित किया गया। अग्रवाल के भाषण के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इफ्तिखार हसन अचानक मंच पर चढ़े और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अग्रवाल के हाथ से माइक छीन ली। धक्का दिया और हाथापाई कर मंच से नीचे धकेल दिया। इफ्तिखार हसन को विधायक यूडी मिंज का समर्थक बताया जा रहा है।  

सांसद और मंच पर मौजूद दोनों विधायक इस घटना को चुपचाप देखते रहे उन्होंने घटना को रोकने की कोई कोशिश नहीं की।

बताते हैं कि भाषण के दौरान पवन अग्रवाल ने जब स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव की तारीफ में बात करनी शुरू की। इस दौरान सिंहदेव के पक्ष में नारे लगने लगे। तब यह घटना हुई।
 
घटना के विरोध में पत्थलगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसमें अग्रवाल समाज के लोग भी शामिल थे। उन्होंने इंदिरा चौक पर हसन का पुतला फूंक दिया। वे थाने तक पैदल पहुंचे तथा हसन के खिलाफ लिखित शिकायत देखकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news