ताजा खबर

टी20 वर्ल्ड कप : चरित असलांका और भानुका राजपक्षे की पारी की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
24-Oct-2021 8:16 PM
टी20 वर्ल्ड कप : चरित असलांका और भानुका राजपक्षे की पारी की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया

शारजाह, 24 अक्टूबर| आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में श्रीलंका की पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने की योजना सफल रही। बांग्लादेश ने पहली पारी में श्रीलंका 172 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में श्रीलंका ने 18.5 ओवर में 172 रन बना दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा (1) का विकेट खो दी। लेकिन, चरित असलांका (49 रन में 80) और भानुका राजपक्षे (31 रन पर 53) ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया और टीम को 18.5 ओवर में 5 विकेट से जबरदस्त जीत दिखाई। यह टी20 विश्व कप में श्रीलंका का सर्वाधिक सफल 'रन चेज' था।

इससे पहले, बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम और मुशफिकुर रहीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। इस दौरान जहां नईम ने 62 रन बनाए तो रहीम ने नाबाद 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

दूसरी तरफ, श्रीलंका की ओर से दुष्मंथा चमीरा काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट झटके 41 रन दे दिए थे, जबकि चमिका करुणारत्ने ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपने तीन ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 1 विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोर :

बांग्लादेश 20 ओवर में 171-4 (मोहम्मद नईम 62, मुशफिकुर रहीम 57, चमिका करुणारत्ने 1/12) श्रीलंका से 18.5 ओवर में 172-5 (चरित असलांका 80, भानुका राजपक्षे 53, शाकिब अल हसन 2/17)। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news