कारोबार

जैव प्रौद्योगिकी, जैव विज्ञान में सतत् विकास, हालिया प्रगति केयू-आईसीबीटी-2021 पर कलिंगा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
25-Oct-2021 12:53 PM
जैव प्रौद्योगिकी, जैव विज्ञान में सतत् विकास, हालिया प्रगति केयू-आईसीबीटी-2021 पर कलिंगा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
रायपुर, 25 अक्टूबर। कलिंगा विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जैव प्रौद्योगिकी और जैव विज्ञान में सतत विकास और हालिया प्रगति केयू-आईसीबीटी-2021 विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य वक्ता डॉ. बुशरा सादून मोहम्मद अलनूरी, बगदाद विश्वविद्यालय, इराक थे और आमंत्रित वक्ता डॉ. केशव कांत साहू, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर और डॉ. लतिका भाटिया, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ थे।
 
कुलपति डॉ. आर श्रीधर, महानिदेशक डॉ. बायजू जॉन, रजिस्ट्रार डॉ. संदीप गांधी, डीन छात्र कल्याण डॉ. आशा अंभाईकर, डीन अकादमिक राहुल मिश्रा, संकाय सदस्य, शोध विद्वान और विभिन्न प्रतिभागी एवं छात्र सम्मिलित थे। डॉ. श्रीधर ने अपने विचार साझा किए और सभी प्रतिभागियों की सराहना की। डॉ. गांधी ने भी कार्यक्रम को आशीर्वाद दिया।
 
डॉ. गांधी ने सभी वक्ताओं ने जैव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी में हालिया प्रगति पर सतत विकास पर अपने ज्ञान को साझा किया। मौखिक और पोस्टर प्रस्तुति के सभी प्रस्तुतकर्ताओं ने विविध क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा पर्यावरण की रक्षा और सतत विकास में योगदान देने से संबंधित अपने कार्यों को साझा किया। दुनिया भर के प्रतिष्ठित संस्थानों के सभी वक्ताओं की विचारशीलता को उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली क्योंकि यह बहुत ही जानकारीपूर्ण और शिक्षाप्रद थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news