अंतरराष्ट्रीय

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की उलटी गिनती शुरू
25-Oct-2021 7:11 PM
पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की उलटी गिनती शुरू

बीजिंग, 25 अक्टूबर | सौ दिन के बाद दुनिया की निगाहें चीन पर टिकी होंगी और पेइचिंग में ऐतिहासिक 2022 शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन होगा। पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक मशाल को ओलंपिक खेल के उद्गम स्थल ग्रीस के पेलोपोनिस प्रायद्वीप में प्राचीन ओलंपिया खंडहर में प्रज्वलित किया गया। 19 अक्टूबर को एथेंस के पनाथिनाइको स्टेडियम में ग्रीस ओलंपिक समिति द्वारा औपचारिक तौर पर पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजन समिति को सौंप दिया गया, और फिर पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजन समिति इसे चीन में वापस लायी। इसके बाद चीन में पवित्र अग्नि की प्रदर्शनी और रिले शुरू हुई।
31 जुलाई 2015 से पेइचिंग और चांग चिआखो ने 2022 शीतकालीन ओलंपिक और पैरालिंपिक की मेजबानी का अधिकार हासिल किया। छह साल बीत चुके हैं, और शीतकालीन ओलंपिक की तैयारी एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर गई है। पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजन समिति के ओलंपिक गांव के निदेशक और पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक गांव (शीतकालीन पैरालंपिक गांव) के आयोजन स्थल संचालन टीम के निदेशक शेन छानफान ने परिचय दिया कि शीतकालीन ओलंपिक गांव का आवासीय क्षेत्र पूरी तरह से पूरा हो चुका है और आयोजन स्थल संचालन दल आधिकारिक तौर पर मई में संचालन में चला गया।

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक निकट आ रहा है, और अधिक से अधिक चीनी तत्व शीतकालीन ओलंपिक के मंच पर खिल रहे हैं, चीनी कहानियों को आगे बढ़ा रहे हैं। ओलंपिक प्रतीकों से लेकर आयोजन स्थलों के निर्माण तक, चीनी संस्कृति को नए सिरे से प्रस्तुत किया गया है और शीतकालीन ओलंपिक मंच पर व्यक्त किया गया है। अद्भुत शीतकालीन ओलंपिक स्थल बड़े पर्दे के खुलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालिंपिक पहले ओलंपिक खेल हैं जिन्होंने ओलंपिक 2020 एजेंडा को बोली लगाने, आयोजन से लेकर मेजबानी तक की पूरी प्रक्रिया में लागू किया है। सस्ती, लाभदायक और अनवरत की ओलंपिक सुधार अवधारणा शीतकालीन ओलंपिक की तैयारी में चलती है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख द्वारा नए ओलंपिक बेंचमार्क के रूप में उनकी अत्यधिक प्रशंसा की गई।

बर्फ और बर्फ के खेल में भाग लेने के लिए 3 अरब लोगों को प्रेरित करना 2022 शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी के लिए पेइचिंग और चांग चिआखो द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए किया गया एक गंभीर वादा है। जैसे-जैसे शीतकालीन ओलंपिक नजदीक आ रहे हैं, चीन के बर्फ और बर्फ के खेलों की मशाल व्यापक क्षेत्र में पहुंचाई जा रही है। पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की शानदार तस्वीर अधिक से अधिक पूरी तरह से दुनिया के सामने पेश की जाएगी।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news