कारोबार

आरएलसी 90 और आरआरटी 169 ने पौधे और कूड़ेदान प्रदान कर हरा-भारत के लिए किया प्रेरित
20-Nov-2021 2:51 PM
आरएलसी 90 और आरआरटी 169 ने पौधे और कूड़ेदान प्रदान कर हरा-भारत के लिए किया प्रेरित

रायपुर, 20 नवम्बर। रायपुर लेडीज सर्किल 90 और रायपुर राउंड टेबल 169 ने आरटी/एलसी वीक के तहत माँ शारद विद्या मंडोर स्कूल को 20 पौधे और 2 कूड़ेदान प्रदान किया। आरएलसी 90 की चेयरपर्सन परम चण्डहोक और आरआरटी 169 के चेयरमैन अमरप्रीत सिंह चण्डहोक ने बताया कि स्कूल ने उनके इस कार्य को हमारे ग्रह को एक बेहतर और हरा-भरा बनाने के तहत प्रयासों की प्रशंसा की। स्कूल को कचरा निपटाने और हरा भरा रखने में मदद मिलेगी। इस परियोजना की लागत 2000 रुपये है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news