कारोबार

स्कोडा स्लाविया-इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा के दूसरे मॉडल का बाजार में आगमन
21-Nov-2021 3:16 PM
स्कोडा स्लाविया-इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा के दूसरे मॉडल का बाजार में आगमन
रायपुर, 21 नवंबर। स्लाविया के बाजार में आगमन के साथ ही इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा ऑटो के अगले चरण की शुरुआत हो गई है। मध्यम आकार के एसयूवी कुशक को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद, यह नई सेडान चेक कार निर्माता द्वारा भारत के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया दूसरा मॉडल है। स्लाविया का 95 प्रतिशत तक निर्माण कार्य स्थानीय स्तर पर पूरा किया गया है यह सेडान एमक्यूबी-ए-आईएन प्लेटफॉर्म स्कोडा ऑटो द्वारा भारत के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया एमक्यूबी वेरिएंट पर आधारित है, जिसमें सुरक्षा के लिए बेमिसाल फीचर्स के साथ-साथ अत्याधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है। स्लाविया में लगाए गए टीएसआई इंजनों का पावर आउटपुट क्रमश: 85 केडब्ल्यू (115 पीएस) और 110 केडब्ल्यू (150 पीएस)है।
 
स्कोडा स्लाविया-भीतर और बाहर, दोनों तरह से बेहद खूबसूरत
बेहद मनभावना लाइन्स और स्कोडा की अव्वल दर्जे की डिजाइन लैंग्वेज के प्रदर्शन के साथ स्लाविया सेडान वाहनों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। 1,752 मिमी की  चोड़ाई की वजह से स्लाविया इस सेगमेंट में सबसे चौड़ा वाहन बन गया है, जिसमें पांच लोगों के बड़े आराम से बैठने के लिए पर्याप्त जगह मौजूद है। 521 ली की बूट कैपेसिटी इसे और आरामदेह बना देती है। इसके फ्रंट हेडलाइट्स और टेल लाइट्स स्कोडा के खास क्रिस्टलाइन एलिमेंट्स के साथ-साथ अत्याधुनिक एलईडी तकनीक से सुसज्जित है।
 
क्रोम प्लेटेड डिजाइन फीचर्स दोहरी रंगत वाले अलॉय व्हील और एक विशेष स्कोडा बैज साथ मिलकर स्लाविया के उच्च गुणवत्ता वाले अनुभव को और बढ़ा देते हैं। नए मैटेलिक क्रिस्टल ब्लू और टॉरनेडो रेड पेंटवर्क, दोनों को स्कोडा द्वारा खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है। नई स्लाविया का इंटीरियर स्कोडा के यूरोपीय मॉडलों के नवीनतम डिजाइन कॉन्सेप्ट पर आधारित है। 25.4 सेंटीमीटर के आकार वाली फ्री-स्टैंडिंग इन्फोटेनमेंट स्क्रीन इसके आकर्षण का मुख्य केंद्र है। गोलाकार एयर वेंट्स इसकी एक और खास विशेषता है, जबकि शीर्ष क्रम के स्टाइल वेरिएंट में फ्रंट सीट के लिए वेंटिलेटेड लेदर उपहोल्स्टरी उपलब्ध है।
 
इन्फोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे वाली लाइन स्कोडा ग्रिल के सिल्हूट से प्रेरित है, जो डिस्प्ले को चलाते समय हैंड-रेस्ट के रूप में भी काम करता है। तुलनात्मक रूप से अलग रंग की एकदम सीधी ट्रिम स्ट्रिप इसके इंटीरियर की चौड़ाई को और बढ़ा देती है, जो गोलाकार एयर वेंट्स से जुड़ी हुई है। शानदार इंफोटेनमेंट सिस्टम नई स्कोडा स्लाविया के सभी वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसे बड़ी आसानी से और सहज तरीके से पूरी तरह से रंगीन टचस्क्रीन के जरिए चलाया जा सकता है। इनमें स्मार्टलिंक तकनीक उपलब्ध है, जिसे स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है।
 
एम्बिशन और स्टाइल ट्रिम में स्कोडा प्ले ऐप्स के साथ माई स्कोडा कनेक्ट के माध्यम से बहुत सी मोबाइल ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध है, जिनका उपयोग इस बेमिसाल इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए नेविगेशन फंक्शन को डाउनलोड करने के लिए किया जा सकता है। स्कोडा स्लाविया में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर सुरक्षा के लिए कई शानदार फीचर्स मौजूद है। कार में बैठने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग की सुविधा दी गई है। सफर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस सेडान में आइसोफिक्स एंकर और पीछे की सीटों पर टॉप टीथर एंकर पॉइंट मौजूद है।
 
ईएससी भी इसका एक स्टैंडर्ड फीचर है जो उच्च स्तर की ड्राइविंग सुरक्षा सुनिश्चित करती है। इसका मल्टी कॉलिशन ब्रेक दुर्घटना की स्थिति में वाहन को सुरक्षित तरीके से रोकने में मदद करेगा। नई  स्लाविया में हिल होल्ड कंट्रोल, रेन एंड लाइट सेंसर तथा क्रूज कंट्रोल जैसी कई व्यावहारिक  सुविधाएं मौजूद है। टायर प्रेशर मॉनिटर भी ऐसा ही एक सुविधाजनक फीचर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news