अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में क्रिसमस परेड में घुसी कार, ड्राइवर पर पांच लोगों की हत्या का केस चलेगा
23-Nov-2021 12:07 PM
अमेरिका में क्रिसमस परेड में घुसी कार, ड्राइवर पर पांच लोगों की हत्या का केस चलेगा

अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में कल एक तेज़ रफ़्तार कार क्रिसमस परेड को रौंदते हुए आगे बढ़ गई थी. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और छोटे बच्चों समेत क़रीब 48 लोग घायल भी हुए है.

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी के ड्राइवर पर जानबूझकर पांच लोगों की हत्या का अभियोग चलेगा. पुलिस ने ड्राइवर का नाम डेरेल एडवर्ड ब्रूक्स बताया है.

जांच अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच के आधार पर उन पर और आरोप लग सकते हैं. हालांकि पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह 'आतंकवादी हमला' नहीं था.

पीड़ितों में कई स्कूली बच्चे और बुज़ुर्ग भी शामिल हैं.

इस हादसे में घायल हुए दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घायलों को आस-पास के छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

हादसे के बाद 18 बच्चों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायलों की देखभाल करने वालों ने इस घटना को हाल के समय की अब तक की ऐसी सबसे बड़ी घटना बताया है जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी पीड़ित हैं.

बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि कुछ बच्चों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और कुछ की हड्डियां टूट गई हैं.

राज्य के मेयर शॉन रेली ने इस घटना को "भयानक, संवेदनहीन त्रासदी" बताया है.

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह इस घटना से जुड़ी हर स्थिति पर बारीक नज़र बनाए हुए हैं. घटना के पीड़ितों की मदद के लिए एक सामुदायिक कोष बनाया गया है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news