कारोबार

मैट्स विधि विद्यालय ने मनाया संविधान दिवस
28-Nov-2021 1:02 PM
मैट्स विधि विद्यालय ने मनाया संविधान दिवस

रायपुर, 28 नवंबर। भारत के संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर मैट्स विधि विभाग द्वारा संगोष्ठी आयोजित कर संविधान का महत्व बताया गया।  मुख्य अतिथि डॉ.के. पी. यादव जी के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुवे, सभी को संविधान के पालन, और देश के मूल्यों की रक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के अतिरिक्त अन्य सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। जिसमें विधि विभाग के द्वारा संविधान दिवस का महत्व बताते हुवे बच्चों ने प्रस्तुतियाँ दी।

तत्पश्चात विधि विभाग द्वारा संविधान दिवस पर नि:शुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया।  संविधान दिवस के अवसर पर मैट्स विधि विद्यालय के द्वारा विधिक सहायता शिविर का आयोजन नगर पालिका, आरंग के सहयोग से किया गया। भारत के संविधान को हृदय से संजोये रखने एवं संविधान की गरिमा को बनाये रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। कार्यक्रम का उद्देश्य सविधान के महत्व को आम नागरिकों को बताना तथा लोगों को उनके अधिकारों से अवगत करवाना और उनकी समस्याओं का नि:शुल्क निवारण प्रदान कर लोगों में जागरूकता  लाना है।

विद्यार्थीयों द्वारा जागरूकता रैली निकल कर पहले लोगों को सविधान का महत्व, विभिन्न अधिकारों की जानकारी के साथ साथ ट्रैफि़क रूल का पालन, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा का महत्व, साइबर क्राइम,कर्तव्यों आदि विषयों पर जानकारी देते हुवे रैली निकली गई एवं विधिक सहायता शिविर में आये लोगों को नि:शुल्क सहायता प्रदान किया गया।  मुख्य अतिथि सौरभ शर्मा जी (मुख्य नगर पालिका अधिकारी, आरंग) उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news