अंतरराष्ट्रीय

रूस ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ नया कोरोना वैक्सीन विकसित करना शुरू किया
30-Nov-2021 10:49 AM
रूस ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ नया कोरोना वैक्सीन विकसित करना शुरू किया

मॉस्को, 30 नवंबर | रूस के गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने कहा है कि उसने कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लक्षित करने के लिए अनुकूलित स्पुतनिक वैक्सीन का एक नया वर्जन विकसित करना शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गामालेया ने सोमवार को एक बयान में कहा कि केंद्र इस बात का अध्ययन कर रहा है कि क्या उसके स्पुतनिक वी और स्पुतनिक लाइट टीके आमिक्रॉन संस्करण को बेअसर कर सकते हैं।

यदि संशोधन की आवश्यकता है, तो नया स्पुतनिक ओमिक्रॉन वेरिएंट 45 दिनों में बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए तैयार हो सकता है। केंद्र ने कहा, उम्मीद है कि स्पुतनिक ओमिक्रॉन बूस्टर शॉट्स की एक बड़ी मात्रा 2022 की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश कर सकती है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news