कारोबार

क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो-2021 की तैयारियां पूरी, जबरदस्त प्रतिसाद, बायर्स बहुत उत्सुक-रहेजा
30-Nov-2021 12:44 PM
क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो-2021 की तैयारियां पूरी, जबरदस्त प्रतिसाद, बायर्स बहुत उत्सुक-रहेजा
रायपुर, 30 नवंबर। क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो-2021 के प्रोग्राम चेयरमैन संजय रहेजा एवं को-चेयरमेन अशोक मूंदड़ा ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी है। उम्मीद से ज्यादा बिल्डर व डेवलपर्स इसमें भाग ले रहे हैं। इसलिए पिछले सालों की तुलना में व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करते हुए एक्सपो की तैयारियां पूरी की गई है। चूंकि एक्सपो के शुरू होने में अब दो दिन ही शेष रह जायेंगे इसलिए स्टाल होल्डर अपने स्तर पर टीम के साथ प्रेजेंटेशन की तैयारी कर रहे हैं। 3 से 5 दिसंबर को इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन किया गया है। यह स्थल रायपुर ही नहीं बल्कि अन्य शहरों से आने वाले लोगों के लिए भी परिचित व सुविधाजनक है। यहां का विशाल पार्किंग स्पेस सबसे अच्छी बात है। अब तक के मिले प्रतिसाद को लेकर लग रहा है कि आयोजक व भागीदार ही नहीं बल्कि बायर्स में भी काफी ज्यादा उत्सुकता है।
 
श्री रहेजा एवं श्री मूंदड़ा ने बताया कि एसबीआई और एचडीएफसी दो बैंकों की भी मुख्य रूप से प्रॉपर्टी एक्सपो में सहभागिता है। विशेष निर्देशित हैं सभी के लिए कि कोरोना गाइडलाइन के शासकीय नियमों का हर हाल में पालन करना है। मान कर चलें मध्य भारत का यह सबसे बड़ा प्रापर्टी एक्सपो होगा जिसकी चर्चा छत्तीसगढ़ से बाहर के प्रांतों में भी हो रही है इसलिए यहां के बायर्स भी अपने निवेश के लिए रायपुर आने वाले हैं। क्रेडाई से राज्य में कार्य कर रहे हैं बिल्डर सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं और यहीं उनका भरोसा है। बायर्स भी इसलिए पूरे विश्वास के साथ खरीदारी करते हैं। रेसिडेंशियल हो या कमर्शियल एक जगह पर उन्हे चयन का अवसर सारे विकल्प के साथ मिलेंगे क्योकि हर क्षेत्र में प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे बिल्डर्स के स्टाल यहां उपलब्ध रहेंगे। खास बात यह भी है कि यदि प्रापर्टी पसंद आ गई है तो बायर्स को साइट विजिट भी कराया जायेगा।
 
एक्सपो में शामिल हैं बिल्डर्स-
श्री रहेजा एवं श्री मूंदड़ा ने बताया कि अविनाश ग्रुप, आरती ग्रुप, वालफोर्ट बिल्डिंग होम, ऐश्वर्या ग्रुप, रहेजा ग्रुप, वीआईपी सिटी, रजत बिल्डेक, सिंघानिया बिल्डकॉन, आनंदम वर्ल्ड सिटी, पार्थिवी कंस्ट्रक्शन, ऋषभ बिल्डर्स, शेफरान, जीटी ग्रुप, वर्धमान ग्रुप, मोशर्या इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लासिक ग्रुप, हिमालया इंफ्राप्रोजेक्ट्स, व्हीजीआर रियल एस्टेट, गोल्फ ग्रीन्स, पायोनियर होम्स, भारद्वाज प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स, वुड्स एस्टेट, मल्टी स्पोट्स सिटी, चैतन्य ग्रीन्स, बजाज टाउनशिप, शिवा बिल्डर्स प्रमोट्स, वीबीसी इंफ्रास्ट्रक्चर, ऐश्वर्यम विले, मोनिका बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, मेट्रो पार्क, श्री स्वास्तिक ग्रुप, कोरेंज, ड्रीम होम्स।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news