कारोबार

कमर्शियल परियोजना वॉलफोर्ट ओमेगा का भूमिपूजन, सबसे आइकॉनिक लैण्डमार्क साबित होगा-डायरेक्टर
30-Nov-2021 12:44 PM
कमर्शियल परियोजना वॉलफोर्ट ओमेगा का भूमिपूजन, सबसे आइकॉनिक लैण्डमार्क साबित होगा-डायरेक्टर
रायपुर, 30 नवंबर। वॉलफोर्ट ग्रुप के डायरेक्टर द्वय पंकज लाहोटी और अर्पित पारख ने बताया कि प्रॉपर्टी सेक्टर में मध्य भारत का विश्वसनीय ब्रांड वॉल्फोर्ट ग्रुप ने कमर्शियल सेगमेंट में अपने प्रोजेक्ट वॉल्फोर्ट ओमेगा के लिए आज भूमिपूजन किया। यह रिंग रोड नंबर-1 पर केनाल रोड ब्रिज के नजदीक है। प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है, विधिवत लांचिंग भी जल्द होगी। सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ऑफिस, रिटेल व शॉप होंगे। खूबियों के कारण यह रायपुर का सबसे आइकोनिक लैंडमार्क साबित होगा। बेसमेंट में पार्किंग होंगी, वहीं ग्राउंड व प्रथम तल पर शाप व शो रूम तथा दूसरे व तीसरे तल में ऑफिस स्पेश। टेरेस फ्लोर पर लैंडस्केप टैरेस इसकी भव्यता को और निखारेगा। पूरी तरह फ्यूचर प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया जा रहा है।
 
डायरेक्टर द्वय ने बताया कि ओमेगा की बनावट ही ऐसी नियोजित तरीके से की जा रही है कि आपको अपने बिजनेस स्पेस पर हर दिन एक नयापन का अहसास होगा। विश्वस्तरीय एक्सीलेंट डिजाइन युक्त आफिस स्पेस जिसको सिंगापुर के आर्किटेक्ट के द्वारा बनाया जा रहा है, में जहां सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिलेगी वहीं लैंडस्केप एरिया में एनवायरमेंट, फेवरेट कैफे, चौबीसों घंटे हाई सिक्योरिटी सर्विस के साथ और भी अत्याधुनिक सुविधाएं आपको अपने यहां निवेश को फायदेमंद दृष्टि से संतुष्टि प्रदान करेगा।प्रीमाइसेस में प्रवेश करते ही कस्टमर को एक अलग ही अनुभव मिलेगा। चूंकि अब समय के साथ हर चीज अपग्रेड होने लगा है। मॉडर्न बिजनेस के लिए वॉल्फोर्ट ओमेगा केवल लोकेशन ही नहीं बल्कि हर एलिमेंट्स की अपनी खूबियां है। कह सकते हैं कल की सफलता के लिए आज यह डिजाइन किया गया है।
 
डायरेक्टर द्वय ने बताया कि पूरी बिल्डिंग की इंटिरियर भी काफी खूबसूरत होगा। ग्रीनरी के लिए किए गए प्लान पर अभी से हरियाली यहां पूरे स्पेस में नजर आने लगी है। वालफोर्ट ओमेगा के शो रूम,शाप व अन्य के निर्माण में उपयोग की जाने वाली हर सामग्री गुणवत्तापूर्ण मापदंड का उपयोग किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news