ताजा खबर

एमएसपी की मांग जायज, संसद से मिलनी चाहिए मंजूरी
30-Nov-2021 3:02 PM
एमएसपी की मांग जायज, संसद से मिलनी चाहिए मंजूरी

किसानों का धान समर्थन मूल्य में खरीदने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- चरणदास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  30 नवंबर।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों का धान समर्थन मूल्य में खरीदने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और 1 दिसंबर से खरीदी शुरू हो रही है। किसानों को दिक्कतें न हो, इसके लिए भी छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। आज रायगढ़ पहुंचे डॉ. महंत ने पत्रकारों से उक्त बातें कही।

एक प्रश्न के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि आखिरी समय में धान की फसल पर माहो का प्रकोप हुआ है, जिसकी वजह से किसानों को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन फिर भी इस साल धान की बेहतर और बंपर खरीदी होगी।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बढ़ी है, जिसे लेकर प्रदेश में भी सचेत रहने की जरुरत है। डॉ. महंत ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बढऩे से स्कूलों को खोले जाने पर भी पुनर्विचार की भी जरुरत है।

केन्द्र सरकार के द्वारा तीनों कृषि कानून रद्द किये जाने का स्वागत करते हुए चरणदास महंत ने कहा कि ये अच्छा कदम है देर से ही सही, लेकिन नरेन्द्र मोदी ने माफी मांगते हुए किसानों के हित में कानून वापस लिया है। वे उसका स्वागत करते हैं।

उन्होंने पेट्रोल डीजल में वेट की कटौती को लेकर कहा कि महंगाई जितनी कम कर सकती है उसे कम करने राज्य सरकार को प्रयास करना चाहिए। कृषि कानून वापसी के बाद किसानों के द्वारा एमएसपी की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन संबंधी पूछे गए सवाल पर महंत ने कहा कि यह मांग बरसों पुरानी है और संसद में इसे स्वीकार किया जाना चाहिए। चूंकि पूरा ड्राफ्ट संसद में ही रखा हुआ है, इसको लेकर केन्द्र सरकार द्वारा पहल की जानी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news