खेल

चीन में टेनिस टूर्नामेंट स्थगित करने के फ़ैसले के समर्थन में आए जोकोविच
02-Dec-2021 10:40 AM
चीन में टेनिस टूर्नामेंट स्थगित करने के फ़ैसले के समर्थन में आए जोकोविच

 

विश्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा कि वह चीनी महिला खिलाड़ी पेंग शुआई की सुरक्षा के बारे में चिंताओं को लेकर चीन में टूर्नामेंट स्थगित करने के महिला टेनिस संघ के फैसले का "पूरी तरह से" समर्थन करते हैं.

इससे पहले महिला टेनिस को चलाने वाली संस्था वीमेंस टेनिस एसोसिएशन ने चीन में होने वाले सभी टूर्नामेंट तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का एलान किया है.

निलंबन की इस कार्रवाई में हांगकांग में होने वाले टूर्नामेंट भी शामिल हैं.

डब्ल्यूटीए प्रमुख स्टीव साइमन ने कहा, " मुझे गंभीर संदेह है कि पेंग के आज़ाद और सुरक्षित होने पर गंभीर संदेह है. ऐसे में मैं अपने एथलीटों को वहां खेलेने के लिए कैसे कह सकता हूं?"

इसके साथ ही डब्ल्यूटीए ने मांग की है कि पेंग के आरोपों की पूरी जांच की जाए.

WTA का यह क़दम वहां की महिला टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई की सुरक्षा को लेकर पैदा हुई चिंता के बाद उठाया गया है.

क्या है मामला

35 साल की पेंग शुआई ने पिछले महीने चीन के पूर्व उप-प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. उसके बाद वो तीन सप्ताह तक लोगों की नज़रों से गायब हो गईं थीं.

हालांकि उसके बाद वो सामने आईं और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख के साथ वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की. उस बातचीत में उन्होंने कहा था कि वो "सुरक्षित और अच्छी" हैं.

इस बारे में डब्ल्यूटीए ने कहा कि वो वीडियो पेंग की सुरक्षा का "पर्याप्त सबूत नहीं" है.

अपने बयान में, स्टीव साइमन ने कहा कि वो 2022 में चीन में होने वाले मुक़ाबलों में खिलाड़ियों और कर्मचारियों को हो सकने वाले ख़तरों को लेकर "बहुत चिंतित" हैं.

उन्होंने कहा, "चीनी नेतृत्व ने इस गंभीर मुद्दे के समाधान का कोई विश्वसनीय प्रयास नहीं किया है. यदि ताक़तवर लोग महिलाओं की आवाज़ों और यौन उत्पीड़न के आरोपों को दबा सकते हैं, तो महिलाओं की समानता के लिए बने डब्ल्यूटीए को इससे बड़ा झटका लगेगा.

साइमन ने कहा, "मैं डब्ल्यूटीए और उसके खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं होने दूंगा. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news