कारोबार

वृन्दावन हॉल में मैक विद्यार्थियों की कैरियर काउंसिलिंग, आईएएस प्रभात मलिक एवं आईपीएस रत्ना सिंह का मिला मार्गदर्शन
02-Dec-2021 12:25 PM
वृन्दावन हॉल में मैक विद्यार्थियों की कैरियर काउंसिलिंग, आईएएस प्रभात मलिक  एवं आईपीएस रत्ना सिंह का मिला मार्गदर्शन

रायपुर, 2 दिसंबर। वृन्दावन हॉल में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसिलिंग वा टॉक शो आयामी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने आईएएस प्रभात मलिक (नगर निगम कमिश्नर, रायपुर) एवं आईपीएस रत्ना सिंह (एसपी आजाद चौक) मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

बेहद शांत, शौम्य एवं उत्साहित वातावरण में दोनों वक्ताओं ने छात्रों के कैरियर एवं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित प्रश्नों जैसे भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कैसे की जाए?, कितना समय दिया जाए?, समय प्रबंधन कैसे किया जाए?, किन विषयों का चुनाव किया जाए?

कोचिंग का कितना योगदान रहता है एवं इस क्षेत्र की चुनौतियाँ क्या-क्या रहती है? आदि कई पेचिदा सवालों का धैर्य, विस्तारपूर्वक एवं स्वयं के अनुभव साझा करते हुए जवाब दिये एवं जिज्ञासाओं को शांत किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कर पूरी मानसिक तैयारी के साथ उसे पूरा करने के लिए मेहनत करनी चाहिए।

यूपीएससी एवं पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के पहले एक बैकअप प्लान बनाकर जरूर रखना चाहिए। आज  के समय चीजें बहुत तेजी से बदल रही है। अत: सभी को हर क्षेत्र का सामान्य ज्ञान अत्यावश्यक है, उसके लिए उन्होंने दैनिक समाचार पत्र अनिवार्य रूप से पढऩे की सलाह दी।

विद्यार्थियों को विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों को ज्यादा से ज्यादा हल करने की सलाह देते हुए बताया कि सभी विषयों को समान समय दे, सभी विषय महत्वपूर्ण होते हैं।  सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें, दैनिक दिनचर्या को बहुत ज्यादा बाधित ना करें, परिवार एवं दोस्तों के साथ समय बिताए एवं अपनी समस्याओं का साझा करें, जो इस क्षेत्र में सफल हैं ऐसे लोगों के संपर्क में रहे एवं उनसे मार्गदर्शन लेते रहें।

सही दिशा मे कड़ी मेहनत एवं पूरे जीवनकाल में पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने का जज्बा पैदा करें। धैर्य अतिआवश्यक है विफलताओं से विचलित न हो परीक्षाएं जीवन का हिस्सा है न की पूरा जीवन, स्वंय पर पूर्ण विश्वास सफलता का मूल मंत्र है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news