राष्ट्रीय

बेंगलुरू में सड़क पर गड्ढे की वजह से मौत, निगम अधिकारी, ट्रक चालक गिरफ्तार
02-Dec-2021 2:46 PM
बेंगलुरू में सड़क पर गड्ढे की वजह से मौत, निगम अधिकारी, ट्रक चालक गिरफ्तार

बेंगलुरू, 2 दिसम्बर | कर्नाटक पुलिस ने एक गड्ढे से बचने के प्रयास में अपनी बाइक से गिरे युवक की मौत के मामले में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के इंजीनियर और एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में सड़क ठेकेदार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में महादेवपुरा जोन के एक सहायक कार्यकारी अभियंता एस सविता (34) और एक ट्रक चालक आर रवि (31) शामिल है। दोनों आरोपियों के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने से मौत का मामला दर्ज किया गया है।

यातायात के संयुक्त आयुक्त रविकांत गौड़ा ने कहा कि बीबीएमपी एईई सविता ने गड्ढा भरने को सुनिश्चित नहीं करके पूरी तरह से लापरवाही की है। उन्होंने कहा कि सविता को लापरवाही से हुई मौत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ये घटना शनिवार को हुई थी। खाना पहुंचाने वाला एक कर्मचारी अजीम अहमद (21) थानिसंद्रा मेन रोड पर एक गड्ढे की वजह से नियंत्रण खो बैठा और एक मालवाहक ट्रक के चपेट में आ गया था।

इस घटना ने आम लोगों की तीखी आलोचना की थी और बेंगलुरु की सड़कों की दुर्दशा और नागरिक एजेंसी बीबीएमपी द्वारा खराब रखरखाव को उजागर किया था। उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को कार्रवाई करने और समय सीमा देने के बावजूद, वाहन सवारों के लिए, विशेष रूप से दोपहिया वाहनों के लिए, गड्ढे मौत का जाल बने हुए हैं।

पुलिस का कहना है कि अभी ठेकेदार की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अजीम परिवार का इकलौता कमाने वाला था। इस बीच, बीबीएमपी इनकार के मोड में है और पुलिस को बताया कि दुर्घटना दोपहिया सवार द्वारा अचानक ब्रेक लगाने और ट्रक चालक के तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई।

नागरिक एजेंसी ने पुलिस को आगे बताया है कि जिस दुर्घटनास्थल पर यह घटना हुई उसे गड्ढा नहीं माना जा सकता क्योंकि दुर्घटनास्थल के पास नागरिक कार्य चल रहे हैं। पुलिस ने कहा कि वे मामले को आगे बढ़ाएंगे और नागरिक प्राधिकरण द्वारा लापरवाही साबित करने के लिए केस लड़ेंगे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news