कारोबार

यूनियन बैंक द्वारा एमएसएमई फेस्टिवल बोनान्जा शिविर
03-Dec-2021 1:04 PM
यूनियन बैंक द्वारा एमएसएमई फेस्टिवल बोनान्जा शिविर
रायपुर, 3 दिसंबर। देश के अग्रणी बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश में एमएसएमई फेस्टिवल बोनान्जा शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के द्वारा क्षेत्रांतर्गत चार केंद्रों क्रमश: रायपुर, भिलाई, धमतरी एवं जगदलपुर में शिविर का आयोजन किया गया। वर्तमान एवं नए ग्राहकों को बैंक द्वारा एमएसएमई ऋण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और बताया गया कि बैंक द्वारा एमएसएमई उद्यमियों को बहुत ही आकर्षक सिर्फ 6.8 प्रतिशत से 7.4 प्रतिशत में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय से डॉ.अजित मराठे (उप महाप्रबंधक) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
 
क्षेत्र प्रमुख कविता श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में रायपुर क्षेत्र में बैंक की 65 शाखाएं संचालित है। एमएसएमई क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु विशिष्ट सरल (प्रोसेसिंग हब) भी संचालित की जा रही है, जहां एमएसएमई ऋण प्रकरणों की सुगमता पूर्वक त्वरित प्रोसेसिंग एवं मंजूरी दी जाती है। उद्यमी हमारी किसी भी शाखा में जाकर ऋण हेतु संपर्क कर सकते हैं। उक्त शिविर में 103 करोड़ रुपये के एमएसएमई ऋण प्रकरणों की सैद्धांतिक मंजूरी भी दी गई। अंत में ग्राहकों को शिविर में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उक्त समारोह में शहर के प्रतिष्ठित ग्राहक एवं बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news