ताजा खबर

कांग्रेस-भाजपा बहिष्कार छोड़ चुनाव मैदान में कूदे
03-Dec-2021 3:53 PM
कांग्रेस-भाजपा बहिष्कार छोड़ चुनाव मैदान में कूदे

सभी वार्डों में उतारे अपने प्रत्याशी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 3 दिसंबर।
नगरीय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस भाजपा ने बैकुंठपुर और चरचा शिवपुर नगर पालिका के सभी वार्डों में अपने अपने उम्मीदवारों के नामांकन भर दिए। तीन दिसंबर को नामांकन के लिए कलेक्टर कार्यालय में भारी गहमीगहमी देखी गयी, कांग्रेस और भाजपा के जिला अध्यक्ष के साथ संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव भी नामांकन की प्रक्रिया में उपस्थित रही। 

इससे पहले कोरिया जिले के विभाजन के पश्चात खडगवां तहसील को नये जिले एमसीबी में शामिल करने के विरोध को लेकर कोरिया बचाव मंच के समर्थन में आये विभिन्न राजनीतिक दलों ने नपा शिवपुर तथा नपा बैकुंठपुर नगर पालिका चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी, परन्तु अब दोनों दल मैदान में उतर चुके है। प्रशासन द्वारा दोनों निकाय क्षेत्र में कई लोगों का निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जबरन नामांकन फार्म भराये जाने का मामला राजनीतिक मोड़ ले लिया और कांग्रेस व भाजपा अब अपने बहिष्कार के वायदे को तोड़ते हुए नगरीय निकाय चुनाव में शामिल होगी।

सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने 30 तारीख को ही चुनाव समिति की बैठक में शिवपुर चरचा,  और बैकुंठपुर के प्रत्याशियों का नाम तय कर लिया था। समिति ने अंबिका सिंहदेव, और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के करीबी गोपाल थवाइत से चर्चा कर सभी नामों को अंतिम रूप दे दिया था। इसके बाद जिलाध्यक्ष नजीर अहमद को प्रदेश कांग्रेस ने प्रत्याशियों का बी-फार्म भी भेज दिया। बाद में भाजपा प्रत्याशियों का नाम फाइनल होने की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस ने अपने पत्ते खोले, और अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों से नामांकन दाखिल करवाए। 

भाजपा का आरोप
नामांकन को लेकर भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने जनता के साथ विश्वासघात किया। बहिष्कार के हल्ले के बीच चुनाव प्रभारी नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव डहरिया भी कोरिया जिले में ही डटे रहे। भाजपा द्वारा अपने पार्टी प्रत्याशियों का नामांकन भरने के लिए कलेक्टोरेट पहुंचे जहां गहमा गहमी का माहौल बना रहा। 

नामांकन भरने भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल अपने साथ कई उम्मीदवारों को एक साथ लेकर आए, इसके अलावा पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे और उनकी पत्नी नमिता शिवहरे, मंडल अध्यक्ष भानू पाल, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष स्व तीरथ गुप्ता की पत्नी नूरजहां से भी नामांकन भरा। इसके अलावा कांग्रेस के आशीष डवरे की पत्नी के साथ कई कांग्रेसियों ने भी फार्म भरा।

राजनीतिक दलों ने छोड़ा मंच का साथ
कोरिया जिले के साथ हुई अन्यायपूर्ण परिसीमन को लेकर विरोध में आयी कोरिया बचाव मंच का साथ राजनीतिक दलों का मिला था, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिनों में प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा व कांग्रेस ने कोरिया बचाव मंच का अंतिम क्षण में साथ तोड़ दिया। अब कोरिया बचाव मंच के साथ सिर्फ व्यापारी संगठन ही साथ दे रहे हैं, जिनके द्वारा प्रशासन द्वारा जबरन कुछ लोगों के नामांकन भराये जाने का विरोध शहर बंद कर किया, लेकिन राजनीतिक दल भाजपा व कांग्रेस इसी दिन से अपने आप को चुनाव बहिष्कार के अपने घोषणा को तोड़ते हुए मंच का साथ छोड़ दिया। 
इस तरह अब जिले को न्याय दिलाने के लिए सामने आये कोरिया बचाव मंच भी अब अकेला पड़ गया है और जिले की न्याय की मॉग को लेकर अब क्या रूख अपनाती है यह अभी स्पष्ट नही हो पाया क्योकि राजनीतिक दलों के मंच के साथ आकर अपना समर्थन देने से मंच को भी बल मिला था लेकिन ऐन वक्त पर राजनीतिक दल भाजपा कांग्रेस अपने वायदे से पीछे हट गये। जिससे कि जनता का विश्वास भी अब राजनीतिक दल खो चुके है ऐसी चर्चा शहर के कई लोगो के जुबान में सुनने को मिल रही है।  

गोगपा, आप और सपा ने नहीं उतारे उम्मीदवार 
भाजपा कांग्रेस द्वारा जिले को न्याय दिलाने की बात कहकर जिले के नगरीय निकाय चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी लेकिन वे अंतिम समय में अपने वायदे से मुकर गयी और चुनाव में अपने पार्टी प्रत्याशी उतारने की तैयार है, वहीं गोगपा, आप और सपा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने फैसले पर अडिग रहने की बात कही है, तीनों पार्टियों ने भाजपा और कांग्रेस को जनता के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। गोंगपा के अतिरिक्त प्रदेशा अध्यक्ष संजय कमरो ने साफ किया कि जिस तरह से भाजपा व कांग्रेस जनता के साथ विश्वास घात किया उसे जनता समझ रही है और उसका समय पर जवाब देगी। 
गोगपा के इंजीनियर संजय कमरो ने कहा कि कोरिया को न्याय दिलाने की लडाई से वह पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि विरोध में चुनाव बहिष्कार के निर्णय पर गोगपा अडिग है और नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी विरोध स्वरूप नही उतारेगी। गोगपा पदाधिकारी ने कहा कि कोरिया को न्याय दिलाने में गोगपा किसी तरह का समझौता नहीं करेगा।


नामांकन के बाद हलचल
अभी तक चुनावी हलचल नगरीय निकाय के वार्डों में नही दिखाई दे रही थी लेकिन  3 दिसंबर को भाजपा व कांग्रेस के द्वारा अपने पार्टि प्रत्याशियों का नामांकन भराये जाने के बाद नगरीय निकाय शिवपुर चरचा तथा नपा बैकुठपुर क्षेत्र के वार्डों में इसके बाद चुनावी हलचल शुरू हो जायेगी, अभी तक दोनों नगरीय निकाय की जनता शांत रही वार्डो में किसी तरह का चुनावी हलचल नही हो रहा था। अब नामांकन के बाद राजनीतिक दलों से जुड़े प्रत्याशियों के साथ निर्दलयी भी जनता सें संपर्क करना शुरू कर देंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news